छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा का त्रिदिवसीय सघन जनसम्पर्क 17, 18 एवं 19 को, कल बलौदाबाजार, रायगढ़ एवं कुनकुरी में होगी बैठकें

76
kabaadi chacha

छत्तीसगढ़ प्रदेश महेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। कोरोना काल की भीषण त्रासदी से सारा विश्व प्रभावित हुवा है। इस आपदा से छत्तीसगढ़ भी अछूता नही रहा। आपदा के दौरान समाज में हुई सामाजिक, व्यावसायिक पर चिंतन करने, समाजजनों में नवीन जीवनशैली, कोरोना के साथ जीवन, व्यावसायिक एवं पारिवारिक उलझनों को किस तरह सुलझाया जाये बतलाने एवम समाजजनों में उत्साह भरने के लिए अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय दायित्वधारी रायपुर आ रहे हैं।

प्रदेश सभा के अध्यक्ष – श्री रामरतन मूंधड़ा, भाटापारा ने बताया की महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अजय जी काबरा, भदोही, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्री विजय जी राठी, इटारसी एवं राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री श्री नारायण जी राठी, रायपुर के सानिध्य में यह प्रवास होगा।
प्रदेश मंत्री – श्री सुरेश मूंधड़ाने बताया की कल 17 सितम्बर को रायपुर से आरम्भ होने वाले तीन दिवसीय प्रवास में बलौदाबाजार, रायगढ़, कुनकुरी, बाराद्वार, नैला, जांजगीर, कोरबा, चाम्पा, बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा, नेवरा, रायपुर के समाजजनों से बैठकों में प्रत्यक्ष सम्पर्क करेंगे। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष : विट्ठल भूतड़ा – दुर्ग, संगठन मंत्री : नंदकिशोर राठी – कोरर, कोषाध्यक्ष : ओमप्रकाश टावरी – दुर्ग, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला संगठन – श्रीमती ज्योति जी राठी, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री युवा संगठन- राजेश मंत्री बालोद, उपाध्यक्ष : डॉ सतीश राठी – रायपुर, राजकुमार गांधी – दुर्ग, सुरेन्द्र चांडक – सुकमा, संयुक्त मंत्री : रमेश केला – कुरूद, प्रकाश माहेश्वरी – रायपुर, सह मंत्री : सूरज प्रकाश राठी – रायपुर, प्रचार प्रसार : लक्ष्मीनारायण चांडक – साजा, प्रबंध न्यासी – महेश सेवा निधि : मनोज राठी – रायपुर, जिलाध्यक्ष : डॉ रमेशचंद्र भट्टड़ – तिल्दा, अजय सारड़ा – रायपुर, नरेन्द्र राठी – दुर्ग, श्रीकिशन सारड़ा – राजिम, गजेंद्र चांडक – जगदलपुर, कार्यसमिति सदस्य महासभा – बृजकिशोर सुरजन राजनांदगांव, प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन – रूपेश गांधी कांकेर, सहित स्थानीय सभा, महिला संगठन, युवा संगठन के पदाधिकारीगण एवं समाजजन उपस्तिथ रहेंगे।
संगठन मंत्री – श्री नंदकिशोर राठी, कोरर ने बताया की समाज – संगठन में समस्त पदाधिकारियों का नैतिक दायित्व होता है की हम सभी एक दूसरे के कार्यों, सुख- दुख में साथ निभाहें। अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर विभिन्न ट्रस्टों का गठन किया गया है। जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे – रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवमं सामाजिक कल्याण में सतत कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश सहमंत्री – सूरज प्रकाश राठी ने बताया की महासभा के ABMM सम्पर्क ऐप्प के माध्यम सम्पूर्ण भारतवर्ष के माहेश्वरी परिवारों की जानकारी हमारे पास उपलब्ध है। जसके माध्यम से हमारे द्वारा उनकी आवश्यकता के अनुरूप सम्बंधित ट्रस्ट के माध्यम से उन्हें सहयोग उपलब्ध करवाने हेतु सेतुबन्ध का कार्य किया जा रहा है। हम सभी समाजजनों का दायित्व है की इस कार्य में पूरे मन से सहयोग प्रदान करें।

IMG 20240420 WA0009
वन्य प्राणी का शिकार के प्रयास में दो व्यक्ति को जेल