टेंडर बहिष्कार के सातवें दिन P. W. D मंत्री ने बुलाई बैठक, बिंदुवार विस्तार की चर्चा

114
IMG 20220521 WA0011
IMG 20220521 WA0011

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर! छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेशभर के समस्त निर्माण विभाग में टेंडर बहिष्कार का आंदोलन जारी है! इसके साथ ही प्रदेश में निर्माण कार्यों की गति भी धीमी पड़ती जा रही है! इसे देखते हुए टेंडर बहिष्कार के सातवें दिन 20 मई को लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कॉन्टैक्टर्स के पदाधिकारी की बैठक बुलाई! इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया! परंतु कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ!
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान का है कि मटेरियल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गंभीर समस्या के कारण टेंडर बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा है! पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री साहू के साथ हुई बैठक में कॉन्ट्रैक्टरो की समस्याओं को उनके सामने रखा है! बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों से भी बातचीत किया है! साथ ही 10 साल पुराने शेड्यूल ऑफ रेट और बाजार मूल्य के अंतर सहित विभिन्न मांगों के संबंध में प्रस्ताव बनाकर आगे भेजने का भरोसा दिलाया है! साथ ही प्रमुख अधिकारियों की बैठक में समस्या निराकरण के संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया है!

17 नवंबर को चुनाव 3 दिसंबर को परिणाम