थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत ऐश्वर्या विन्ड मील पास नगदी लाखों रूपये लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार……… एजेंसी में काम छोड़ चुका कर्मचारी ही निकला घटना का मास्टर माइंड

65
kabaadi chacha

थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत ऐश्वर्या विन्ड मील पास रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट किये थे नगदी लाखों रूपये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपी रोमी रिबेलो है पूरे घटना का मास्टर माइंड।

आरोपी को रकम लाने ले जाने संबंधी रहती थी संपूर्ण जानकारी।आरोपी रोमी रिबेलो ने बनायी थी लूट की योजना एवं अपने योजना में अरविंद प्रसाद गुप्ता, संजय सोनी एवं राकेश सोनी को किया था शामिल।

 

 

विवरण – प्रार्थी सुरेन्द्र पाल सिंह ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सी-95 एन.एम.डी.सी. कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर का रहने वाला है तथा फाफाडीह स्थित रायपुर गैस एजेंसी में करीब 20 वर्ष से मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। गैस एजेंसी के मालिक ठाकुर अजय सिंह है जो ऐश्वर्या विन्ड मील बंगला नंबर- 24 में रहते है। प्रार्थी प्रतिदिन मालिक ठाकुर अजय सिंह के यहां से सुबह 09-10 बजे के मध्य रकम लेकर यूको बैंक फाफाडीह में जमा करने जाता है। प्रार्थी दिनांक 09.09.2021 को करीब 09ः45 बजे अपने मालिक ठाकुर अजय सिंह के बंगले से नगद 1,82,000/- रूपये को काला रंग के बैग मंे लेकर बैग को कंधे में लटकाकर अपनी एक्टीवा से यूको बैंक फाफाडीह के लिए निकला था। बंगले से करीब 200 मीटर दूर पहुंचा था कि रोड मे मोटर सायकल सवार तीन लड़के खड़े थे उसमें से एक लडका जो पीला कलर का टी-शर्ट पहना था प्रार्थी को हाथ देकर रूकवाया और विधानसभा जाने का रोड पूछा, तब प्रार्थी उसे बोला कि इधर कहां आ गये हो रास्ता उस रोड से है बताकर प्रार्थी अपनी एक्टीवा आगे बढ़ाया। तभी वह लडका प्रार्थी के कंधे में लटके बैग जिसमें नगदी 1,82,000/- रूपये रखा था को लूट लिया जिससे प्रार्थी गाड़ी सहित नीचे रोड पर गिर गया। प्रार्थी उठकर उस लडके को पकडने की कोशिश किया किन्तु वह लड़का प्रार्थी को झटका देकर रूपये से भरे बैग को लेकर अपने साथी के साथ मोटर सायकल में पीछे बैठकर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 167/21 धारा 341, 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
नगदी रकम लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहर, प्रभारी सायबर सेल श्री वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह सुश्री मंजूलता राठौर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल, थाना खम्हारडीह एवं थाना विधानसभा की संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के हुलिए एवं उनके द्वारा उपयोग किये गये दोपहिया वाहनों के संबंध में भी पूछताछ किया गया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए प्रार्थी के मालिक ठाकुर अजय सिंह से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तरीका वादरात के आधार पर घटना कारित करने वाले लूट के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ तकनीकी विश्लेषण किया गया। प्रार्थी के मालिक के गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए गैस एजेंसी में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध भी पतासाजी कर जानकारी एकत्र की जा रहीं थी। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को आरोपियों द्वारा उपयोग किये गये पल्सर वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम द्वारा पल्सर वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र किया जाकर वाहन स्वामी को अरविंद प्रसाद गुप्ता निवासी कोटा सरस्वती नगर के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा अरविंद प्रसाद गुप्ता की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यांे द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अरविंद प्रसाद गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने 03 अन्य साथी रोमी रिबेलो, संजय सोनी एवं राकेश सोनी के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त रोमी रिबेलो, संजय सोनी एवं राकेश सोनी कर पतासाजी कर पकड़ा गया। पूरे घटना का मास्टर माइंड रोमी रिबेलो है, जो गैस एजेंसी के मालिक के यहां पूर्व में काम कर चुका है। रोमी पेशे से इलेक्ट्रिकल व सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पूछताछ में मास्टर माइंड आरोपी रोमी रिबेलो ने बताया कि उसकी नौकरी वर्ष 2020 में अमेजन हैदराबाद में थी जिसके बाद लॉक-डाउन होने के कारण वह वापस रायपुर आ गया था। स्थिति ठीक होने के बाद उसे वापस हैदराबाद जाकर पुनः नौकरी करनी थी जिसके लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे तथा रोमी रिबेलो ने हैदराबाद जाने के लिए गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट की योजना बना डालीं। रोमी को आॅफिस से लेकर घर तक पैसे ले जाने की जानकारी रहती थी। रोमी ने लूट की घटना को अंजाम देने हेतु अपने साथियों को पैसे का लालच देते हुए अपने योजना में शामिल किया। रोमी अपने साथी अरविंद प्रसाद गुप्ता, राकेश सोनी व संजय सोनी से घटना स्थल की रेकी करवाया था। दिनांक घटना को योजना के अनुसार आरोपी रोमी अपने तीनों साथियों को दो मोटर सायकल पल्सर एवं हंक में घटना स्थल पास भेजा तथा स्वयं मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा पहचान लेने के डर से थोड़ी दूर पर था। तीनों आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के पश्चात् रोमी उनके साथ मोटर सायकल में बैठा तथा सभी फरार हो गए। आरोपी रोमी रिबेलो, अरविंद प्रसाद गुप्ता, संजय सोनी एवं राकेश सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 85,800/- रूपये, लूट की रकम से क्रय किया गया 01 नग मोबाईल फोन, रकम रखा हुआ बैग एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल पल्सर एवं हंक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. रोमी रिबेलो पिता माइकल रिबेलो उम्र 21 साल निवासी परसूलीडीह हाऊसिंग बोर्ड कालोनी थाना विधानसभा रायपुर।

एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वी प्रवेश हेतु 480 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

02. अरविंद प्रसाद गुप्ता पिता रामनाथ प्रसाद गुप्ता उम्र 21 साल निवासी शिवाजी नगर दिशा कालेज के पास कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

03. संजय सोनी पिता परसराम सोनी उम्र 29 साल निवासी शिवाजी नगर दिशा कालेज के पास कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

04. राकेश सोनी पिता रूपचंद सोनी उम्र 21 साल निवासी वीर शिवाजी नगर दिशा कालेज के पास कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में सायबर सेल से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, आर. कृपासिंधु पटेल, मोह0 सुल्तान, राजिक खान, प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगडे, विकास क्षत्री, आशीष राजपूत, हिमांशु राठौर, रवि तिवारी, थाना खम्हारडीह से आर. महेन्द्र वर्मा एवं सचिन पाण्डेय तथा थाना विधानसभा से आर. मुकेश चैहान, मोहसिन खान, हरनारायण राठौर, विकास शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG 20240420 WA0009