दुर्ग: वैक्सीनेशन केंद्र में नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव देख भड़की राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय

78

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुर्ग। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दुर्ग के कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए दुर्ग कलेक्टर को पत्र लिखा है। कलेक्टर से राज्यसभा सांसद ने कहा है कि, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ किये जाने के अवसर पर दुर्ग के धमधा रोड स्थित शासकीय वैक्सीनेशन केंद्र का दौरा कर निरीक्षण किया।

वैक्सीनेशन केंद्र में नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखकर सम्बंधित अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने ज़िलाधीश को पत्र लिख निर्देशित किया है। सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा है कि, वैक्सीनेशन केंद्र में सुविधाओं का अभाव है।इस भीषण गर्मी में न पीने के पानी की व्यवस्था है न हवा के लिए पंखे कूलर की साथ ही इतने बड़े वैक्सीनेशन अभियान के लिए कर्मचारियों की संख्या भी अपर्याप्त थी जिससे वैक्सीनेशन की गति धीमी है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक ही कर्मचारी रखा गया है। जिसके चलते नागरिकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं और अपर्याप्त मानव संसाधन के कारण केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना का समयसीमा पर पूर्ण होना संभव नहीं दिख रहा है। पत्र में ज़िलाधीश को इन सभी असुविधाओं को संज्ञान में लेकर शीघ्र उचित कार्यवाही कर सभी वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीनेशन के अलावा मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने कहा है। जिससे आम नागरिक वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित हो और देश मे पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द ही पूरा हो सके

IMG 20240420 WA0009
विधायक देवेन्द्र ने किया खुर्सीपार क्षेत्र का दौरा, वार्ड के नागरिकों से किए चर्चा, मूलभूत समस्याओं को दुरूस्त करने अधिकारियों को दिए निर्देश