देश के नंबर-1 मुख्यमंत्री बनने पर चेम्बर ने दी भूपेश बघेल जी को बधाई,

54

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को देश का नंबर-1 मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बधाई दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य प्रगति के नए पथ पर अग्रसर है। जीएसटी के साथ कई क्षेत्रों में नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है, साथ ही राज्य की नई औद्योगिक नीतियों से लेकर उद्योगों के लिए किए जा रहे नए एमओयू सहित व्यापारिक क्षेत्रों के लिए कई नई उपलब्धियां हासिल हुई है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की मांग को हमेशा तत्परता से लेते हुए मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश के बाद अब राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में होलसेल कॉरीडोर की स्थापना को भी मंजूरी मिल चुकी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश कार्यालय हेतु चेम्बर भवन के लिये भूमि रियायती दर पर देने की घोषणा की। इससे ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी।

श्री पारवानी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए चलाई जा रही सुराजी गांव योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों में स्थापित किए गए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के जरिए भी गांवों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी।

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार, सतत् विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़ देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला राज्य है। नीति आयोग 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को दर्शाता करता है। पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर रहा। इस साल, छत्तीसगढ़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहा।

छत्तीसगढ़ चेम्बर के व्यापारिक संघों की वर्चुअल बैठक संपन्न

 

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। कोविड-19 के दौर में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में बेहतर मैनेजमेंट किया गया है।

 

IMG 20240420 WA0009