दो भाग में बटी बच्चे दानी और बड़ी पीसीओडी की समस्या से पीड़ित 27 वर्षीय महिला को सौभाग्य हॉस्पिटल में मिला निदान, महिला को मां बनने का सुख हुआ प्राप्त

98

रायपुर । बलौदाबाजार भिलाईगढ़ निवासी विवाहित महिला उम्र 27 वर्ष ने कई अस्पतालों में ईलाज करवाने के पश्चात् भी सही ईलाज नही मिलने के बाद महिला सौभाग्य हॉस्पिटल की डॉ . शालिनी जैन से मिली । महिला ने हार मान ली थी । महिला की बीमारी के बारे में डॉक्टर ने बताया कि महिला की बच्चेदानी दो भाग में बंटी हुई है एवं पीसीओडी की समस्या बहुत ज्यादा बड़ी है कई आईवीएफ सेंटर में उसे आईवीएफ / सर्जरी की सलाह भी दी गई थी । महिला को डॉक्टर शालिनी जैन द्वारा दो भाग में बंटी हुई बच्चेदानी के ऑपरेशन की सलाह दी गई । मरीज की सहमति से दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन किया गया एवं मरीज 3 महीने के अंदर गर्भवती हो गई । परंतु हार्मोनल इमबैलैंस की वजह से Missed abortion ढाई महीने में ही हो गया । मिस्ड पीसीओडी की समस्या का ईलाज किया गया । फिर 3 से 6 महीने के अंदर मरीज स्वत : ही गर्भवती हो गई । इस दौरान इनका ईलाज सौभाग्य हॉस्पीटल में जारी था । ना किसी आईवीएफ पद्धति की जरूरत पड़ी ना ही Ovulation Induction दवा की । अस्पताल का सही ईलाज एवं मरीज का विश्वास दोनों साथ – साथ चला एवं महिला ने 9 महीने में ( 39 सप्ताह ) में एक स्वस्थ 3 किलो की बच्ची को जन्म दिया । जिससे महिला एवं उसका परिवार अत्यंत खुश है । इतनी तपस्या एवं जिम्मेदारी का फल उन्हें मिला है । डॉ . शालिनी जैन एवं रूपेश जैन के द्वारा महिला एवं बच्ची का संपूर्ण ईलाज सफलतापूर्वक किया गया । जिससे अस्पताल के सभी कर्मचारी गर्व महसूस कर रहे है । डॉ . शालिनी जैन ने कहा कि उनका संपकल्प यही है कि जो दंपति निसंतानता से जूझ रहे है उनके परिवार को पूरा करे सके एवं उन्हें खुशियां देने का कार्य उनके सफलतम् ईलाज से मुहैय्या करा सके । यही उनके जीवन का लक्ष्य है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, जानें सीएम किस जिले में करेंगे ध्वजारोहण