close
Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों के लिए 1733 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन 

नगरीय निकाय चुनावों के लिए 1733 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन 

87
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि थी। 27 नवम्बर से लेकर 3 दिसंबर तक चली इस प्रक्रिया में कुल 387 वार्डों के लिए  1733 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। आज अंतिम दिन सर्वाधिक 1072 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इनमें से  15 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन में पार्षद पद की 370 सीटों  के लिए 1666 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया और उप निर्वाचन के 17 वार्डों में 67 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा। नगर पालिक निगमों की अगर बात करें तो नगर पालिक निगम भिलाई में  439,रिसाली में  214 और भिलाई-चरोदा में 170 और बीरगांव में 209 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार नगर पालिक निगम बैकुंठपुर में 96,शिवपुर चर्चा में 76,सारंगढ़ में 54,जामुल में 92,खैरागढ़ में 59 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा नगर पंचायत प्रेम नगर में 49,नरहरपुर में 45,कोंटा ने 39,
भैरमगढ़ में 35,भोपालपट्टनम में 38 और मारो में 51 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर तक थी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 दिसम्बर 2021 को सुबह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि  6 दिसम्बर 2021 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 को अभ्यर्थिता वापसी के बाद किया जाएगा।
इसके बाद 387 वार्डों के 1037 मतदान केंद्रों में  20 दिसम्बर 2021 को  सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक  वोट डाले जाएंगे। मतगणना और निर्वाचन के परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को होगी।

होटल वीडब्ल्यू केन्यॉन रायपुर में एलडीएम मिशन 2023 की हुई प्रेस कांफ्रेंस
IMG 20240420 WA0009