नरोत्तम धृतलहरे ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर उन्हें स्मरण किया व समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी

67

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे ने
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है। श्री धृतलहरे ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। कुशाग्र बुद्धि का होने के कारण उन्होंने देश व विदेश की सामाजिक व्यवस्था का अपने ढंग से न केवल मूल्यांकन किया बल्कि उन विसंगतियों को भी समझा जो भारतीय समाज में छुआछूत के आधार पर मानव से मानव के साथ अप्रिय व्यवहार के रूप में परिलक्षित होती रही थी। जिसका डॉ आंबेडकर ने डट कर सामना किया व सबको समान अधिकार की व्यवस्था भारतीय संविधान में की जिसके अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक, न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता के लिए व्यक्ति की गरिमा सुनिश्चित की गई है। श्री धृतलहरे ने आगे कहा कि भारत के संविधान के निर्माण के प्रयासों के लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। इसके साथ ही श्री धृतलहरे ने कामना की है कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए प्रत्येक व्यक्ति का जीवन प्रकाशमय तथा उनका भविष्य उज्जवल हो।

IMG 20240420 WA0009
भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री नरोत्तम धृतलहरे ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया साथ ही प्रदेशवासियों से टिका लगाने की अपील की