close
Home छत्तीसगढ़ नांदघाट वितरण केन्द्र से सुचारू रूप से हो रही विद्युत आपूर्ति

नांदघाट वितरण केन्द्र से सुचारू रूप से हो रही विद्युत आपूर्ति

53

रायपुर। नांदघाट विद्युत उपकेन्द्र से निकलने वाली 11 केव्ही अटल ज्योति पम्प फीडर, चिचोली और मल्दा से विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू है। मल्दा फीडर में 520 और चिचोली फीडर में 480 पम्प उपभोक्ता है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों आंधी-तूफान एवं आकाशीय तड़ित से ओव्हर हेड लाईनों में आई फाल्ट को तत्काल प्रभाव से दूर कर टूटे खम्भों को प्राथमिकता से बदल दिया गया है। नांदघाट वितरण केन्द्र के ग्राम अडार, सेमरिया, किरता, नांदघाट, करमसेन, चिचोली, खपरी, एवं खैरा गांवों को विद्युत आपूर्ति मल्दा और चिचोली फीडर से की जा रही है। इसी तरह तेज आंधी-तूफान के कारण ट्रान्सफार्मरों में आई खराबी के कारण ग्राम घुरसेना, मुर्रा एवं दर्रीखार में कुछ दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिसे ठीक कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मोदी सरकार की नाकामी पर माफी मांगने के बजाय झूठी उपलब्धि गिना कर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं केंद्रीय मंत्री - सुरेन्द्र वर्मा