पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ आरोपी विकास चौधरी गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से अपराध घटित करने के पूर्व ही अपराधी की योजना को किया गया विफल

62
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध तरीके से पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस की खरीदी – बिक्री करने वालों के साथ ही पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस अवैध रूप से रखने/रखकर घुमने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 16.11.21 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी तिराहा पास एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल व जिंदा कारतूस रखा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल एवं थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी की पतासाजी कर पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर सायबर सेल एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति की भनपुरी तिराहा पास पतासाजी करते हुए चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विक्की उर्फ विकास चौधरी निवासी मंदिर हसौद रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा विक्की उर्फ विकास चौधरी की तलाशी लेने पर उसके पास 01 नग पिस्टल एवं 08 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया। पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में विक्की उर्फ विकास चौधरी से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी विक्की उर्फ विकास चौधरी ने बताया गया कि वह पिस्टल व जिंदा कारतूस को बिहार से लाया है तथा वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आरोपी विक्की उर्फ विकास चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग पिस्टल एवं 08 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 752/21 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी विक्की उर्फ विकास चौधरी पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाही में उपनिरीक्षक अमित कश्यप सायबर सेल, उपनिरीक्षक अजय झा थाना खमतराई, सायबर सेल से प्र.आर. जमील खान, आशीष त्रिवेदी, कुलदीप द्विवेदी, आर. राकेश पाण्डेय, तुकेश निषाद, संदीप सिंह, अनुप मिश्रा एवं संतोष सिन्हा तथा थाना खमतराई से सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

IMG 20240420 WA0009