पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की ३० वी पुण्यतिथि पर शहर काँग्रेस ने श्रद्धांजली दी

101

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने काँग्रेस जनो शपथ ली।

रायपुर  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गाँधी की ३० वी पुण्यतिथि पर शहर काँग्रेस ने सेवा अभियान की शुरुआत की।
आज इसके तहत रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले समस्त ब्लाको में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
काँग्रेस भवन गाँधी मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
साथ ही काँग्रेसजनो ने आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने का शपथ भी लिया।
तत्पश्चात् गाँधी मैदान स्थित चौड़ी में मंज़दूरो को मास्क एवं साबुन वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित राज्यसभा साँसद छाँया वर्मा विधायक विकास उपाध्याय कुलदीप जुनेजा निगम सभापति प्रमोद दुबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे पंकज शर्मा कन्हैया अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की स्व. राजीव गांधी जी हमारे देश के एक ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी और उसे पूरा भी किया। संचार क्रांति, कंप्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, जवाहर रोजगार योजना, पंचायती राज आदि उनके द्वारा लिए गए मुख्य फैसलों में शामिल हैं। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल व हर घर/ऑफिस में इस्तेमाल किये जाने वाला कम्प्यूटर राजीव गांधी जी के शानदार फ़ैसलों का नतीजा है।आज के कार्यक्रम में पार्षद सुंदर जोगी कामरान अंसारी बंशी कन्नौजे प्रशांत ठेंगड़ी आशा चौहान देवकुमार साहू अशोक ठाकुर सुमीत दास जी श्रीनिवास दिनेश ठाकुर शब्बिर खान अरुण जँघेल माधो साहू दाऊलाल साहू सुनील भुआल दीपा बग्गा सचिन शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

IMG 20240420 WA0009
गुण्डा बदमाशों और अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान