श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा कोरोना संक्रमण दौर में बिखरे परिवारों को समेटकर पुर्न परिवार करवा कर लोगो के जीवन मे फिर से रंग भरने की कोसिस

56

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा कोरोना संक्रमण दौर में बिखरे परिवारों को समेटकर पुर्न परिवार करवा कर लोगो के जीवन मे फिर से रंग भरने की कोसिस।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समूचे देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण दौर से जूझ रहा है ऐसे में इस घोषित कोरोना महामारी के खिलाफ शासन ,प्रशासन के साथ अनेकानेक संगठन, संस्थाएं ,समाजसेवी लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं आम जनता भी इस लड़ाई से पीछे नहीं है ।परंतु इस संक्रमण का दुखद पहलू यह भी है कि इसके चलते अभी तक कई आबाद घर उजड़ गए हैं अचानक कोई अकेला हो गया है तो किसी की तन्हा जिंदगी के सामने भविष्य को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने दुर्ग से संचालित श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान गुजरे लोगों के अधूरे परिवार को पूरा करने पुर्न परिवार की पहल करने जा रही है फाउंडेशन के संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी संस्था लोगों से जानकारी लेकर यथोचित रूप से लोगों के

* पुर्न परिवार *

में सहयोग करेगी ।फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस कठिन समय में जो अपनों को खो चुके हैं ,अचानक इस विपदा में जीवन साथी के बिछुड़ने से जिनके जीवन में अकेलापन हो गया है उसके जीवन को फिर से स्वभाविक धारा में लाया जा सके ।

फाउंडेशन की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने प्रदेश के लोगों से आग्रह रूप में अपील करते हुए कहा है कि- अगर आपके आस पास कोई ऐसा परिवार हो तो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं या फिर ऐसे लोगों को फाउंडेशन के बारे में भी बताया जा सकता है। संक्रमण के चलते कई महिलाएं अकेली हो गई है और कई पतियों ने अपनी पत्नी खो दी है और अब उनके जीवन में जीवनसाथी का अभाव हो गया है ऐसे में अगर फाउंडेशन उनके लिए कुछ कर सका तो यह फाउंडेशन के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

चिटफंड कम्पनी यश ड्रीम की सम्पत्तियों की नीलामी से शासन को मिले 42.77 करोड़ रूपए, निवेशकों को जल्द लौटाई जाएगी राशि

 

IMG 20240420 WA0009