पोदला उररकना कार्यक्रम के तहत् बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने पुलिस थाना और कैम्पों में वृक्षारोपण की शुरूआत की

59

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बस्तर आईजी  सुन्दरराज पी. दिनांक 06 अगस्त 2021 को जिला नारायणपुर के प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान सर्वप्रथम ‘‘पोदला उररकना कार्यक्रम’’ के तहत उन्होने 29वीं बटालियन आईटीबीपी, कैम्प नेलवाड़ के जवानों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पुलिस थाना और कैम्प में वृक्षारोपण की शुभारंभ की। वृक्षारोपण के दौरान छात्र-छात्राओं से बात करते हुए उन्हें प्रकृति की संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित करते हुए वृक्षारोपण के फायदे बताये साथ ही स्कूली शिक्षा और जीवन में सफलता के टिप्स दिये तथा बच्चों को ख़ुद ही चाॅकलेट और बिस्कुट वितरित किये। आईजी से मिलकर छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रकृति की संरक्षण के लिए तत्पर रहने की बात कही। वृक्षारोपण उपरांत जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए आईटीबीपी कैम्प, नेलवाड़ के जवानों को जीम सामग्री प्रदाय करते हुए जिला नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत 15 पुलिस थाना और कैम्प में जीम स्थापना की शुरूआत की।

आईटीबीपी कैम्प नेलवाड़ में वृक्षारोपण सह जीम शुभारंभ के बाद आईजी बस्तर श्री सुरन्दराज पी. द्वारा 193वीं बटालियन बीएसएफ कैम्प एवं थाना भरण्डा का विजिट किया गया। बीएसएफ के जवानों से मिलकर आईजी ने कुशलक्षेम जाना और जवानों की उत्साहवर्धन के लिए टिप्स दिये। इसके उपरांत ‘‘पोदला उररकना कार्यक्रम’’ के तहत् आईजी बस्तर ने जवानों और ग्रामीणों के साथ मिलकर कैम्प में वृक्षारोपण की तथा जवानों को जीम सामग्री प्रदाय किये। इस दौरान ग्रामीणों खासकर महिलाओं को पुलिस और फोर्स को अपनी समस्याओं से अवगत कराने तथा पुलिस द्वारा त्वरित निराकरण एवं सहयोग प्रदान करने की आश्वासन दिया।

इस दौरान श्री उदय किरण (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), श्री समर बहादूर सिंह (सेनानी, 29वीं बटालियन आईटीबीपी), श्री राजीव शर्मा (सेनानी, 193वीं बटालियन बीएसएफ), श्री नीरज चन्द्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), सुश्री उन्नति ठाकूर (उप पुलिस अधीक्षक), श्री अभिनव उपाध्याय (उप पुलिस अधीक्षक), श्री अर्जुन कुर्रे (उप पुलिस अधीक्षक), श्री दीपक साव (रक्षित निरीक्षक, नारायणपुर), श्री प्रदीप जोशी (रक्षित निरीक्षक), श्री मनोज बंजारे (थाना प्रभारी, बेनुर) सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

कक्षा चौथी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को बायजू की तरफ से उच्च गुणवत्ता के पाठ्यक्रम के लिए वीडियो निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा

IMG 20240420 WA0009