प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्मृति चित्र प्रदान कर फीता काट किया गृहप्रवेश

65
IMG 20220625 WA0016
IMG 20220625 WA0016

आज शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 में पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत , पार्षद दीपक जयसवाल की उपस्थिति में वार्ड के स्थानीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के नवनिर्मित मकानो का फीता काटकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया गृह प्रवेश इस दौरान लाभर्थियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित परिवारों के बीच पहुँचकर राजेश मूणत ने कहा कि हमें बड़ा आत्मीय सुख और गौरव की अनुभूति है जब भी किसी लाभार्थी परिवार के बीच जाते हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सरकार को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं अपने 8वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी ने गाँव , गरीब , किसान को दया में रखकर उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए बहुतेरी जनहितैषी योजनाएं बनाई एवं भ्रष्टाचार रहित क्रियान्वयन हेतु योजना का लाभ सीधे लाभार्थी को प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस योजना के माध्यम से देश भर के लाखों परिवार लाभान्वित हुए गरीब के जीवन का सबसे बड़ा स्वप्न होता है उसके सर पर छत कल तक जिनके सरों पर छत नही थी कच्चे मकानों में रहने को विवश थे बरसात जैसे मौसम में जीना दुर्भर होता था छत टपकती थी प्रधानमंत्री ने ऐसे सभी परिवारों की चिंता की एवं अब सभी के सर पर छत है मुझे सुखद अनुभूति का आभास होता है जब हितग्रहियों से मिलता हूँ और वे खिले हुए चेहरे लेकर आत्मीय स्वागत करते हैं ।
मगर यह प्रदेश सरकार की हरकतें प्रश्न पैदा करती है राजनीतिक विरोधाभास होना स्वाभाविक ही लेकिन प्रदेश के 16 लाख से अधिक गाँव गरीब किसान जो इस योजना से लाभांवित होने वाले थे उनका अहित करना स्वाभाविक नही प्रदेश कांग्रेस सरकार भाजपा से वैचारिक मतभेद की हानि जनता को दे रही है यदि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाख से अधिक मकान वापस ना लौटाती तो प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेकर अपनी जीवन शैली में अमूलचूल पकरिवर्तन हेतु अग्रसर होते कांग्रेस ने भाजपा से विरोधाभास का बदला भाजपा से नही छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से लिया है जिसका खामियाजा उसे आगामी चुनाव में देखने मिलेगा सत्ता परिवर्तन के साथ ही हम उन 16 लाख गरीब परिवारों को उनका हक दिलवाएँगे गरीब के सर को छत दिलवाएंगे ।
शहीद चूड़ामणि वार्ड पार्षद दीपक जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आज 15 लाभान्वित परिवार जिनका नाम क्रमशःहितग्राहियों का नाम
1 कमल निषाद 2 शोभा चौहान 3 करन साहू 4सुशीला निषाद 5 त्रिवेणी निषाद 6 सीता यादव 7 मीना मनिकपुरी 8 सतीश गुप्ता 9 होरी लाल देवांगन 10 जागेश्वर देवांगन 11 रजनी देवांगन 12मंजु देवांगन 13कुंती कुम्हार 14 तरुण देवांगन 15 रमशिला महापत्रा को स्मृति चित्र प्रदान कर गृह प्रवेश में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ स्वयं की छत का सपना हर गरीब का होता है और मैं भाग्यशाली हूँ कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रधानमंत्री जी के माध्यम से मैं भी ऐसे कई परिवारों का जो प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित है के यादगार पल का साक्षि बना ।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस ,जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी राहुल राय , युवामोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ताअशोक ठाकुर ,निर्मल ठाकुर,कृष्णा यादव,सुमन यादव, साहिल सोनकर,आशीष सावरकर,साजिद रजा,दीपमाला वासुदेव,कुंती सोनकर,अजित सेनापति,प्रदीप छुरा,सीमा साहू,उषा सोनी, शशि साहू,प्रभा भाने,अशोक निषाद,विमल साहू, हेमिन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
Big breaking......राजधानी रायपुर में 4 लोग ओमिक्रोन की चपेट में