विधायक कुलदीप जुनेजा ने उमाथे कन्या शाला के नवप्रवेशी छात्रो का किया स्वागत

89
IMG 20220625 150305
IMG 20220625 150305
kabaadi chacha

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो चुकी है अब सभी निजी व सरकारी विद्यालय में नए प्रवेश के बाद खुलने लगे है सरकार के प्रदेश में चल रहे आत्मानंद स्कूल पूरे देश में वाहवाही बटोर रही है पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर उत्कृष्ट होती जा रही है पी जी उमाठे शा.कन्या उच्च. मध्य. विद्यालय शांति नगर में नए शिक्षण सत्र पर शाला प्रवेशउत्सव 2022 के आयोजन में क्षेतीय विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी शामिल हुए छात्रो को नव प्रवेश की शुभकामनाएं दी एवम शैक्षणिक एवम खेल प्रतिस्पर्धाओ में अव्वल आने वाले प्रतिभावान छात्रो को पुरुस्कृत किया स्कूल का भ्रमण कर आवश्यकताओ से अवगत हुए और पुर्ण करने के लिए आस्वस्त किए श्री जुनेजा ने इस स्कूल में संचालित एनजीओ
” रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट”द्वारा कर रहे प्रोग्राम नेम:- गर्ल्स एजुकेशन एंड जेंडर इक्वलिटी प्रोग्राम (GEGEP) , जीवन कौशल केंद्र ( हमारी चौपाल) जिमसें 6वी से 12वी तक की बालिकाएं विद्यालय में निरंतरता बनी रहे एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें साथ ही जीवन कौशल सत्र के द्वारा बालिकाओं में आत्म जागरूकता सामाजिक जागरूकता एवं आत्मविश्वास कौशल का विकास हो सके जिससे वे अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का सकारात्मक रूप से सामना कर सके और एक सफल जीवन व्यतीत कर सके इसके लिए कार्यरत है जिसमें दीपिका निषाद, पिंकी जायसवाल जी अहम भूमिका है उन्हें सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी इस अवसर पर पार्षद कामरान अंसारी व स्कूल के प्राचार्य , शिक्षकगण उपस्थित थे

IMG 20240420 WA0009
राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंची TMC नेता के घर ED की team पर हमला, एक युवक घायल