बड़ा हादसा : कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, कई घायल


देवघर, झारखंड। पवित्र सावन माह के दौरान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से आज सुबह एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहाँ कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हृदयविदारक हादसा देवघर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें –अपनी और बहनों की शादी न होने का गुस्सा युवक ने ईश्वर पर उतारा, शिव मंदिर में की तोड़फोड़; पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी बस बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि आज सुबह तड़के अचानक बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े।


हादसे का दृश्य अत्यंत भयावह था। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका था और श्रद्धालु बस के अंदर फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया। गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से बस के हिस्सों को काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और पवित्र यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की मौत से हर कोई स्तब्ध है।