बीजेपी जो काम 15 साल में नही कर सकी उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मात्र 02 साल में कर दिखाया-विकास उपाध्याय

59

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के साथ -साथ राजधानी वासियो के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को द्वितीय ओर रायपुर शहर को भारत देश के रहने योग्य शहरों में 08 स्थान अर्थात टॉप 10 में स्थान मिला है।संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि ये जनता के लिए हम सबके लिए हर्ष का विषय है तमाम प्रदेशो में छत्तीसगढ़ को शुसासन के मामले में द्वितीय स्थान एवं भारत जैसे शहरों में रायपुर को रहने योग्य टॉप 10 में जगह मिली है। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सेंटर फॉर साइंस एन्ड एनवायरमेंट ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि प्रमुख शहरों में रायपुर को रहने योग्य में आठवा स्थान प्राप्त हुआ है।माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्य को जनता ने सराह है पिछले 15 वर्षो में बीजेपी की राज में आज तक ऐसा कोई भी काम नही हुआ जिसकी जनता तारीफ करे अपितु बीजेपी के द्वारा कमीशन के चक्कर मे प्रदेश को बर्बाद करने की कोशिश की गई एक प्रकार से भय का माहौल निर्मित होगया था बीजेपी के नेता एवं उसके साथी गरीब के मकानों को तोड़कर स्वयं अवेध कब्जा तक करने की कोशिश किये आधे से ज्यादा मिली भगत कर सरकारी जमीन को बेचा गया।बीजेपी के राज में जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थी जनता को लगता था कब किसका घर टूट जाये पर आज जनता भी जानती है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ मे प्रदेश मजबूत और खुशहाल है।काँग्रेस के राज में ये सुरक्षित हाथो में है।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट द्वारा इज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 जारी किया गया है जिसमे सर्वे के आधार पर राज्य की राजधानी रायपुर 8वे सर्वश्रेष्ठ राजधानी में शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शासन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ योजनाओ ओर समयबद्ध बेहतर क्रियान्वन पर जोर दिया जारहा है।साथ ही ई-गवर्नेश के माध्यम से पारदर्शिता और सोहलियत बढ़ाई गई है।इज ऑफ लिविंग इंडेक्स स्कोर पर निर्धारित करने प्रमुख चार मापदंडों का उपयोग किया था जीवन की गुणवत्ता,आर्थिक क्षमता,स्थिरता ओर नागरिको की धारणा।इसके साथ ही सेवाएं,वित्त,प्रौद्योगिकी,शहरी नियोजन ओर समग्र शासन कुल मिलाकर रैकिंग से स्पष्ट है जो सपना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने देखा था वो उस पर अमल करते हुए जनता के हित मे राज्य के हित मे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुचे ओर ऐसा होरहा है और जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासन से खुश है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
कोरोना महामारी को रोकने टिकाकरण ही अंतिम विकल्प है-विकास उपाध्याय

 

IMG 20240420 WA0009