महापौर  एजाज ढेबर के निर्देश पर अब सभी वार्ड में होगी टीकाकरण की सुविधा….21 जून से सभी वार्ड में शुरू होंगे कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र

49

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर।महापौर  एजाज ढेबर के निर्देश पर आम नागरिकों की सुविधा हेतु कोविड-19 टीकाकरण के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी वार्ड में 21 जून से टीकाकरण केन्द्र शुरू किये जा रहे है। टीकाकरण हेतु कोविड पोर्टल पर आॅन लाईन या नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर 18 उम्र से अधिक उम्र के व्यक्ति टीके लगवा सकते है। कोरोना से पीड़ित रहे 90 दिवस की अवधि पूरी कर चुके कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को भी इन केन्द्रों में टीके लगेंगे। इन सभी केन्द्रों में 21 जून से नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा। इनके अलावा शहरी क्षेत्र में पूर्व से संचालित टीकाकरण केन्द्रों पर भी कोविड -19 टीके लगायें जाएंगे।
रायपुर नगर पलिक निगम के जोन क्र. 1-में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक शाला, गोगांव (वार्ड नं. -03),रैनबसेरा (वार्ड नं. -16),प्राथमिक शाला, गंगा नगर(वार्ड नं. -04),शारदा सामुदायिक भवन(वार्ड नं. -17),जोन क्र. 02- में मंगल भवन(वार्ड नं. -26), लायंस क्लब(वार्ड नं. -27),पाटीदार धर्मशाला, टिम्बर मार्केट, फाफाडीह(वार्ड नं. -13),साईं सुतार धर्मशाला, फाफाडीह रोड(वार्ड नं. -14),श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्कूल, डब्ल्यू.आर.एस.(वार्ड नं. -06), डिवीजनल रेल्वे हॉस्पिटल(वार्ड नं. -06), जोन क्र. 03- में मदर टेरेसा वार्ड, तेलीबांधा(वार्ड नं. -48),जोन क्रं. 04 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नेहरू नगर (वार्ड नं. -46),शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजा तालाब (वार्ड नं. -34),सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैजनाथ पारा(वार्ड नं. -46),महाराणा प्रताप स्कूल,नयापारा, सदर बाजार(वार्ड नं. -45), जोन क्रं. 05 में खोखोपारा स्वास्थ्य केंद्र, खोखो पारा(वार्ड नं. -43),सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डी.डी.यू. नगर, पानी टंकी(वार्ड नं. -41),सुंदरलाल शर्मा स्कूल परिसर, सुंदरनगर वार्ड रायपुर(वार्ड नं. -42),ठाकुर अनिरुद्ध सिंह स्कूल कुशालपुर(वार्ड नं. -66)में नए टीकाकरण केन्द्र बनाए गये है।
इसी तरह जोन क्रं. 06 में सामुदायिक भवन, पुलिस ग्राउंड(वार्ड नं. -58),हमर अस्पताल, भाठागांव(वार्ड नं. -61),नगर निगम हायर सेकेंडरी स्कूल, टिकरापारा(वार्ड नं. -63),राधा बाई कॉलेज(वार्ड नं. -65),शहीद संजय यादव हायर सेकेंडरी स्कूल(वार्ड नं. -58),शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मठपूरैना गार्डन के पास(वार्ड नं. -60),शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, नाका चौक, भाठागांव(वार्ड नं. -61),शहीद राजीव पांडे प्रायमरी स्कूल, संजय नगर(वार्ड नं. -62),शासकीय मीडिल स्कूल, संतोषी नगर(वार्ड नं. -59),जोन क्रं. 07 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हांडीपारा(वार्ड नं. -37),करबला पारा सामुदायिक भवन, गीता नगर(वार्ड नं. -39),सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भारत नगर(वार्ड नं. -25),राधा-कृष्ण सामुदायिक भवन(वार्ड नं. -38),सामुदायिक भवन, कोटा(वार्ड नं. -23), जोन क्रं. 08 में एम्स, रायपुर(वार्ड नं. -70),शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हीरापुर(वार्ड नं. -01)सामुदायिक भवन, गोठान चौक, सरोना(वार्ड नं. -70),रैन बसेरा सामुदायिक भवन, पार्षद कार्यालय, हीरापुर(वार्ड नं. -01),अशोक नगर सामुदायिक भवन, पार्षद कार्यालय, हीरापुर(वार्ड नं. -19),मंगल भवन, कोटा, सिंगापुर सिटी के पीछे (वार्ड नं. -20),सामुदायिक भवन, गायत्री पारा, रायपुरा(वार्ड नं. -69), जोन क्रं. 09 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आमा सिवनी(वार्ड नं. -08),शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लाभांडी(वार्ड नं. -51),शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आश्रय स्थल, मोवा(वार्ड नं. -09),मोवा स्कूल(वार्ड नं. -09),साहू भवन सेल्स टैक्स कॉलोनी, सुरेश्वर महादेव मंदिर के पास, खम्हारडीह मुख्य मार्ग(वार्ड नं. -31), तेलीबांधा बालिका स्कूल(वार्ड नं. -33),अवंति विहार पानी टंकी(वार्ड नं. -32), जोन क्रं. 10 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, देवपुरी(वार्ड नं. -53),मोहल्ला क्लीनिक, अमलीडीह(वार्ड नं. -52),नवरंग चैक, बोरियाखुर्द(वार्ड नं. -54),शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कांशीराम नगर(वार्ड नं. -49),प्रायमरी स्कूल, डूंडा(वार्ड नं. -54),प्रायमरी स्कूल, लालपुर(वार्ड नं. -55),सिंध धर्मशाला, कंदकोट भवन(वार्ड नं. -56),में टीकाकरण 21 जून से शुरू होगा।
इसके अलावा जोन क्र. 1-में शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र, काशीराम स्कूल (वार्ड नं-05),सियान सदन.(वार्ड नं-18), जोन क्र. 2-में शहीद स्मारक इंग्लिश मीडियम स्कूल .(वार्ड नं-36),शासकीय कला वाणिज्य महाविद्यालय देवेन्द्र नगर (वार्ड नं-28), जोन क्र. 4-में सरस्वती स्कूल पुरानी बस्ती (वार्ड नं-44), शासकीय कन्या महाविद्यालय कालीबाड़ी(वार्ड नं-46),झूलेलाल धाम केनाल रोड (वार्ड नं-47), जोन क्र. 5-में आयुर्वेदिक काॅलेज रायपुर (वार्ड नं-47),सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा (वार्ड नं-68), जोन क्र. 7-में पं. दीनदयाल उपाध्यया आडिटोरियम (वार्ड नं-22),हायर सेकेंडरी स्कूल,रामनगर (वार्ड नं-24), जोन क्र. 8-में, कबीर नगर सामुदायिक भवन (वार्ड नं-2),सांस्कृतिक भवन टाटीबंध (वार्ड नं-21), जोन क्र. 10-में, शासकीय स्कूल पुरैना (वार्ड नं-50)में संचालित टीकाकरण केन्द्रों में भी कोविन पोर्टल पर आन लाईन के अलावा टीकाकरण केन्द्र पर भी पहुंचकर पंजीयन कराये जाने की सुविधा होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम सभी केन्द्रों पर तैनात की जा रही है।

IMG 20240420 WA0009
जनता ने भाजपा को मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढने का अवसर नहीं दिया, फिर कांग्रेस की सरकार बन रही है