ब्रेकिंग – हिट एंड रन का आरोपी गिरफ्तार, कार की टक्कर से गुपचुप ठेले वाले की मौत

100
IMG 20220321 WA0008
IMG 20220321 WA0008

रायपुर। दिनांक 20.03.2022 को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र मे रात्रि करीब 10:30 बजे कैलाशपुरी ढाल के पास नया बस स्टैण्ड भाठागांव की तरफ से सफेद रंग की कार सीजी 04 एम.ए. 2200 के चालक देवराज पाल के द्वारा हिट एण्ड रन की घटना कारित करते हुए बुढातालाब मजार के समीप अपनी कार को दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त किया गया है। हिट एण्ड रन की इस घटना में एक गुपचुप ठेला संचालक लक्ष्मीकांत दोहरे की इस घटना में मृत्यु हो गई तथा उसका गुपचुप ठेला क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक अन्य व्यक्ति शिवम सोनी को इस घटना में को हाथ कोहनी में चोटे आई है । मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वाहन चालक द्वारा भाठागांव बस स्टैण्ड के समीप भी घटना कारित करते हुए दो पिता पुत्री को भी घायल किया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरोपी द्वारा सडक के किनारे खडी दो कार सीजी 12 आर . 2699 तथा सीजी 04 एम.ई .8738 को भी ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त किया गया। घटना में घायल शिवम सोनी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में आरोपी देवराज पटेल के विरूद्ध अपराध कायम किया गया है। आरोपी सीजी 04 एम.ए. 2200 का कार चालक देवराज पाल पिता किशन पाल उम्र 31 वर्ष सा . मौली पारा तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर छ.ग. को गिरप्तार कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी का डाक्टरी चिकित्सकीय मुलायजा कराया गया जिसमें आरोपी द्वारा वाहन चालन के दौरान शराब का सेवन करना पाया गया। प्रकरण में धारा 304 भादवि का पंजीबद्ध कर विवचेना दौरान धारा 308 भादवि , 184 , 185 एम . वी . एक्ट जोडी गई एवं आरोपी के ड्राईविंग लायसेसे निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन आर . टी . ओ . कार्यालय रायपुर भेजी जा रही है।

घायल : – शिवम गोस्वामी पिता देवेन्द्र गोस्वामी उम्र 25 वर्ष सा . कैलाशपुरी ढाल प्रजापति ट्रेडर्स के सामने रायपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग. जिसके दाहिने हाथ के कोहनी के पास चोंट है।

CGBSE 10th/12th Result 2024 :  10वीं, 12वीं के परिणाम इस तारीख तक हो सकते है जारी, जाने अपना रिजल्ट कैसे चेक करे

मृतक : लक्ष्मीकांत दोहरे पिता रामफल दोहरे उम्र 20 वर्ष सा . करीब सा . कैलाशपुरी ढाल किराये पर थाना कोतवाली जिला रायपुर छ.ग. नोट : – भाठागांव बस स्टैण्ड के पास मो.सा. सवार पिता पुत्री को चोंट लगने की खबर मिली है । परन्तु उनके बारे में नाम पता चोंट आने के संबंध में जानकारी अप्राप्त है ।

क्षतिग्रस्त वाहन : – 01. कार सीजी 12 आर .2699 मिटठु पान ठेला चौक मठपारा 02. कार सीजी 04 एम.ई. 8738 केलाशपुरी ढाल थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छ.ग.