भारसाधक सदस्य अजीत कुकरेजा ने आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व स्ट्रीट लाईट संधारण हेतु ईईएसएल एवं सीएसपीडीसीएल को आवश्यक निर्देश दिये

96
IMG 20220610 WA0017
IMG 20220610 WA0017

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में श्री अजीत कुकरेजा भारसाधक सदस्य विद्युत एवं यांत्रिकी अग्निशमन नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सभी जोनों में सड़क बत्ती के संचालन/संधारण में आ रही समस्याओं के लिये विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में सभी जोनों तथा सीएसपीडीसीएल के अधिकारी उपस्थित हुये। टीम के द्वारा सीएपीडीसीएल से स्ट्रीट लाईट तार विहिन क्षेत्रों में चिन्हाकिंत कर तार/केबल लगाने हेतु, लाईन शार्ट, केबल फाल्ट, तार टूटना एवं डी.ओ., फ्यूज आदि को सुधार तथा सीसीएमएस की समस्या बतायी गई है। भारसाधक सदस्य श्री कुकरेजा द्वारा बैठक में सीसीएमएस के समस्याओं के निराकरण हेतु 7 दिवस के भीतर टीम बढ़ाने के निर्देश ईईएसएल
को दिये गये। साथ ही समस्त जोनों को स्थापित 60000 नग स्ट्रीट लाईटों के त्वरित संधारण/संचालन हेतु सीएसपीडीसीएल से आवश्यक समन्वय कर तत्काल संधारण के दिशा – निर्देश दिये गये. इस संबंध में सड़क बत्ती संधारण हेतु अनुबंधित कंपनी ईईएसएल को भार अंतर्गत लगभग 550 बंद लाईटों को 7 दिवस के भीतर सुधार करने एवं सड़क बत्ती की टीम को बढ़ाकर 25 टीम करने निर्देश दिये गये। ईईएसएल को समस्त जोनों में पर्याप्त मात्रा में संधारण हेतु स्ट्रीट लाईट फिटिंग/संधारण सामग्री उपलब्ध कराने तथा सीसीएमएस के संधारण/संचालन हेतु फटकार लगाई गई। ईईएसएल को अवगत कराया गया कि अपालन की स्थिति में नियमानुसार पेनाल्टी अधिरोपित कर कार्यवाही की जायेगी। भारसाधक सदस्य श्री कुकरेजा द्वारा जोनों की समस्त टीमों को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाईट की समस्त शिकायतों को निदान 1100 में दर्ज करायें, जिससे उनकी समयसीमा में निराकरण हेतु आनलाईन माॅनीटरिंग सुनिश्चित हो सके। उक्त बैठक में श्री कमलेश वर्मा, कार्यपालन अभियंता, विद्युत विभाग, श्री संदीप शर्मा, सहायक अभियंता एवं समस्त 10 जोनों के उप अभियंता एवं कार्य सहायक सहित सीएसपीडीसीएल व ईईएसएल की टीम उपस्थित रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
विश्वकप क्रिकेट फाइनल मैच के लिए विशेष ट्रेन