भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साहसी बालिकाओं से मिले

94
2a69248334e6be0ebef3ffd61cfc1e093ee7163709b0ac9a6c726eb891f110d7.0
2a69248334e6be0ebef3ffd61cfc1e093ee7163709b0ac9a6c726eb891f110d7.0
kabaadi chacha

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सूरजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र भंटगांव के बिहारपुर गांव में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रहीं बालिकाओं से मिले। बालिकाएं वहां हिम्मत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट, मलखम्ब और योग की ट्रेनिंग ले रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं से उनसे भविष्य की योजना के बारे में पूछा। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही बालिका सुनैना जायसवाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह आईपीएस अफसर बनना चाहती है। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस के लिए सबसे जरूरी अनुशासन का पालन करना होता है।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर देश के टॉप 10 रहने योग्य राजधानियों में शामिल......सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ने जारी की नई रिपोर्ट