मध्य प्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार

68
kabaadi chacha

मध्य प्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की
तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियान खरोरा से रायपुर की ओर होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल में कर रहे थे अंगे्रजी शराब की तस्करी।
मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही।
आरोपियों से जप्त शराब है मध्य-प्रदेश राज्य निर्मित।
आरोपियों के कब्जे से 101 पौवा अंग्रेजी शराब किया गया है जप्त।
जप्त शराब की कीमत है लगभग 10,000/- रूपये।
शराब तस्करी हेतु प्रयुक्त होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल को भी किया गया है जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 167/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
अवैध रूप से शराब की तस्करी/भण्डारण/खरीदी/बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा शासन के मंशानुसार तथा लाॅक डाउन अवधि के दौरान समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चैकी प्रभारियों को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने एवं अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों की पतासाजी व तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी करने एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही सूचना संकलन व अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा में दो व्यक्तियों द्वारा होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल में शराब की तस्करी की जा रहीं है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सायबर सेल की टीम को शराब तस्करों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा तस्करों की पतासाजी प्रारंभ करते हुये मोटर सायकल के संबंध में भी पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम द्वारा थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुरा बांगोली रोड पास मोटर सायकल को आता देख टीम के सदस्यों द्वारा मोटर सायकल को रूकवाने का प्रयास करने पर मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुये भागने का प्रयास करने लगा जिस पर टीम द्वारा दौड़ाकर वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कमलेश साहू एवं सन्नी चैहान होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तालाशी लेने पर बैग में अंगे्रजी शराब रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपियों को शराब की तस्करी करते रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से 101 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 10,000/- रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त होण्डा ड्रीम युगा मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों का मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खरोरा के सुपुर्द किया गया। जिस पर थाना खरोरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
आरोपियों से जप्त शराब मध्य-प्रदेश राज्य का है, जिसके संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। अवैध रूप से शराब का तस्करी/भण्डारण/खरीदी/बिक्री एवं नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
01. कमलेश साहू पिता होला राम साहू उम्र 34 साल निवासी मुर्राभट्ठी गुढ़ियारी रायपुर।
02. सन्नी चैहान पिता चैन सिंह चैहान उम्र 30 साल निवासी डबरीपारा खमतराई रायपुर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
दो पहिया में पांच सवारी चलने वाले वाहन चालक के विरुद्ध यातायात पुलिस की कार्यवाही