नारायणपुर पुलिस को 05 नक्सली आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

101
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रंेज, श्री विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं श्री अनुज कुमार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 27.04.2021 को डीआरजी बल नारायणपुर की पुलिस पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान ग्राम कुदंला, मुरहापदर और बेचा के जंगल में घेराबंदी एवं दबिश देकर नक्सली आरोपी 1- सुखराम कुमेटी पिता स्व0 पेकाराम कुमेटी उम्र 45 वर्ष जाति माड़िया साकिन घोटुलपारा बेचा (नक्सल सहयोगी) 2- नरसिंग पोयाम उर्फ कोल्हार पिता स्व0 रामा उम्र 55 वर्ष जाति माड़िया साकिन गुमुड़पारा कुदंला (नक्सल सहयोगी) 3- सिबोराम पोयाम पिता स्व0 उंगा राम पोयाम उम्र 50 वर्ष जाति माड़िया निवासी कोरेंगापारा कुदंला (कुदंला मिलिशिया सदस्य) 4- गोन्चु राम पोयाम पिता स्व0 बुधराम पोयाम उम्र 39 वर्ष जाति माड़िया निवासी कोरेंगापारा कुदंला (कुदंला मिलिशिया सदस्य) 5- मंगलु राम पोयाम पिता स्व0 बामन पोयाम उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया निवासी मुरहापदर (नक्सल सहयोगी) को पकड़ा गया। नक्सली आरोपी मंगलु राम पोयाम थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.04.2021 को ग्राम कुदंला के जंगल पहाड़ी में बम विस्फोट की घटना जिसमें 01 जवान घायल एवं 01 मवेशी मारा गया था तथा दिनांक 24.02.2021 को आवासपारा व सोनपुर के बीच सब्जी बगीचे के पास बम विस्फोट की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद हो गया था में शामिल होना पाये जाने एवं नक्सली आरोपी सुखराम पोयाम, नरसिंग पोयाम, सिबोराम पोयाम व गोन्चु राम पोयाम दिनांक 21.04.2021 को ग्राम कुदंला के जंगल पहाड़ी में बम विस्फोट की घटना जिसमें 01 जवान घायल एवं 01 मवेशी मारा गया था में शामिल होना पाये जाने पर दिनांक 28.04.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
भारत सरकार ने दी छत्तीसगढ़ में 7 नए खेलो इंडिया सेंटर्स की स्वीकृति

 

IMG 20240420 WA0009