महापौर एजाज ढेबर के जनचौपाल में 100 से अधिक नागरिक मांग,समस्या को लेकर पहुचे महापौर ने समस्या के त्वरित निदान हेतु दिये निर्देश

79
IMG 20220425 WA0006
IMG 20220425 WA0006

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में निरन्तरता से जनसमस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल कर रहे हैं. महापौर ने नलघर की पुरानी टंकी के समीप स्थित अपने शासकीय आवास में सुबह 10 से 11.30 बजे तक डेढ़ घंटे की अवधि के लिये जनहित में जनसुविधा हेतु जनचौपाल का नियमित आयोजन प्रारम्भ किया है. उक्त जनचौपाल आयोजन में महापौर श्री एजाज ढेबर स्वयं सप्ताह में हर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को चार दिन लगातार बैठकर जनसमस्याओं एवं मांगों से अवगत होकर उनके त्वरित निदान की दृष्टि से उपलब्ध रहते हैँ. महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज जब जनचौपाल लगायी, तो लगभग 100 से अधिक नागरिकों ने उनसे मिलकर उक्त सकारात्मक पहल को लेकर महापौर श्री एजाज ढेबर की जनहितेषी कार्यप्रणाली को एक बार फिर सराहा. आज की जनचौपाल के आयोजन में महापौर श्री एजाज ढेबर को लगभग 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मुख्य रूप से अधिकतर लोगों ने महापौर से राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नालियों, नालों की सफाई, स्ट्रीट लाईट लगवाने, पेयजल आपूर्ति, मूलभूत जनसुविधाएं दिलवाने, मकान दिलवाने, राशन दिलवाने, बच्चों का एडमिशन करवाने,सहित अन्य मूलभूत विषयों को लेकर मांग महापौर से की. महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभी नागरिकों से समस्त मांगों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं प्रक्रिया के तहत नियमानुसार त्वरित निदान करने के सम्बन्ध में कार्य से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया महापौर श्री एजाज ढेबर ने एक बार पुनः कहा कि वे सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार को नियमित रूप से सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के मध्य डेढ़ घंटे की अवधि के लिये जनचौपाल में अपने शासकीय आवास पुरानी नलघर पानी टंकी के समीप नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों के रहवासी नागरिकों की जनसमस्याओं एवं मांगों को सुनकर एवं उनसे अवगत होकर सभी मांगों एवं समस्याओं का जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नियमानुसार त्वरित निदान करवाने की दृष्टि से निरंतर कृतसंकल्पित हैँ .कोई भी नागरिक जनचौपाल कार्यक्रम में आकर उनसे सीधे मिलकर उन्हें अपनी मांगों एवं समस्याओं से निर्धारित अवधि के दौरान अवगत करवा सकता है. वे सभी मांगों एवं समस्याओं के शीघ्र त्वरित निदान हेतु जनहित एवं जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सकारात्मक पहल कर आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि समस्या बताने जनचौपाल में आने वाले सभी नागरिकों के चेहरों पर लौटते समय मुस्कान रहे .आज जनचौपाल के दौरान महापौर श्री एजाज ढेबर के साथ मुख्य रूप से नगर पालिक निगम रायपुर के एल्डरमेन श्री अफरोज अंजुम उपस्थित थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
CG BREKING - निगम मुख्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक शुरू , भाजपा पार्षद कर रही महापौर एजाज ढेबर से इस्तीफे की मांग.