महापौर  एजाज ढेबर ने कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण किये, एमआईसी सदस्यों सहित प्रमुख उपलब्धियों की दी जानकारी

70

रायपुर –  नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण करने पर छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दरलाल जोगी, सतनाम सिंह पनाग, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, आकाश तिवारी, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रोपती हेमन्त पटेल सहित अपने दो वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी दी. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि उन्होंने एवं नगर निगम की परिषद ने रायपुर नगर निगम में दिनांक 6 जनवरी 2020 को कार्यभार सम्हाला एवं 13 मार्च 2020 को रायपुर में कोरोना की पहली लहर की चुनौती सामने आ गयी. उन्होंने एवं उनकी महापौर परिषद ने कोरोना काल का बहाना नहीं बनाया एवं कोरोना काल की चुनौती को अवसर में बदलकर अनेक विकास कार्य रायपुर शहर में करवाये. महापौर ने बताया कि शीघ्र ही हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में भव्य फुटबॉल ग्राउंड बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा. विभिन्न तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. कोरोना गाइडलाईन के अनुरूप मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को समझाईश देने के साथ उन पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार अभियान चलाकर लोकस्वास्थ्य जागरूकता के लिये नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार की जायेगी. महापौर श्री एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्यों सहित आज पूर्ण अपने दो वर्ष के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों की जानकारी सिलसिलेवार दी.
कोरोना आपदा:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव, राहत व आपदा प्रबंधन के साथ ही मरीजों की पहचान कर उन्हें चिकित्सीय सुविधा सुलभ कराने में नगर निगम द्वारा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था की गयी। आसन्न परिस्थितियों में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए शहर में कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेन्टर में सम्पूर्ण सुविधा सुनिश्चित करने जोन व वार्ड स्तर पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए मरीजों और उनके परिजनों को तत्काल स्वास्थ्य व मूलभूत नागरिक सुविधाएं सुलभ करायी गई. नगरीय क्षेत्र की नियमित सफाई सेनेटाईजेशन मास्क वितरण के अलावा शहर में संचालित कोविड अस्पतालों व ऑइसोलेशन सेन्टर में समस्त व्यवस्थाओं के प्रबंधन का कार्य नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किया गया। नगर निगम द्वारा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में ऑक्सीजन सुविधा सहित 300 बिस्तर युक्त अस्थायी कोविड अस्पताल की स्थापना केवल 04 दिनों में कर नगर वासियों को बड़ी सुविधा उपलब्ध करायी गई, इसमें ऑक्सीजल कॉन्सीटेटर, 03 वेन्टिलेटर ऑक्सीजन के साथ-साथ नेबूलाईजेशन की सुविधा मरीजों हेतु उनके रूची के अनुरूप फिल्मों, समाचार, टी.व्ही. सीरियल का प्रसारण के लिए केवल नेटवर्क तथा पैथालॉजी लैब की भी सुविधा उपलब्ध करायी गई. इसके अतिरिक्त फुण्डहर में महिला छात्रावास को भी अस्थायी कोविड सेन्टर के रूप में विकसित किया गया था। शहरवासियों को ऑक्सीजन ऑन व्हील के तहत् कोरोना प्रभावित मरीजों को निशुल्क घर पहुंच ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध करायी गई, जिसमें डॉक्टर व पैरामेडिकल टीम द्वारा मरीज के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। महापौर एवं एमआईसी सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के तीसरी लहर हेतु भी रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना:- मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन और विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया की लोककल्याणकारी मंशा के अनुसार राज्य के नगरीय निकायों में निवासरत स्लम क्षेत्रों के नागरिकों , श्रमिकों को समूचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निगम क्षेत्रांतर्गत राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 01 नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गई है। इसका क्रियान्वयन अरबन सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 60 मोबाईल मेडिकल वाहनों का संचालन किया जाना है। जिसमें से रायपुर नगर निगम हेतु प्रथम चरण में 15 एमएमयू का संचालन किया जा रहा है। चलित चिकित्सा दल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जांच उपचार, दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निशुल्क । एन.सी. / पी.एन.सी जांच की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य परीक्षण द्वारा गंभीर बिमारियों की पहचान उपरांत जिला चिकित्सालय एवं उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर किया जा रहा है। नगर निगम, रायपुर में संचालित 15 एमएमयू में 01 एमएमयू दाई दीदी एमएमयू के रूप में विगत दिनांक 19 नवम्बर 2020 से संचालित है, जिसमें पूरे महिला स्टाफ है तथा उसमें सिर्फ महिलाओं का ईलाज हो रहा है। दिनांक 4 जनवरी 2022 की स्थिति में नगर निगम, रायपुर क्षेत्र में 5126 कैम्प के माध्यम से 334709 मरीजों का उपचार किया गया है तथा 66447 मरीजों का लैब टेस्ट तथा 301161 मरीजों को दवा वितरित की गई है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायकगणों, पार्षदगणों , महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग का सहयोग मिल रहा है।
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर:- राज्य प्रवर्तित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजनांतर्गत नगर पालिक रायपुर क्षेत्र में प्रथम चरण में दो स्थानों नेताजी सुभाष स्टेडियम दुकान क्र. 02 एवं अमलीडीह मोहल्ला क्लीनिक के पास विगत दिनांक 19 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया गया है। इसमें मेडिसिन पर 72 प्रतिषत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही इस हफ्ते निम्नाकिंत चार स्थानों पर मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया जा रहा हैः—
1. कैनाल लिकिंग रोड, भाटिया नर्सिंग होम के पास (साईज 31 गुना 10.5), 2 अंतर्राज्जीय बस अड्डा (साईज 20-4 गुना 13 ), 3 डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के सामने ( साईज 29 गुना 10 ), 4 जी.ई. रोड़ आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने (साईज 23 गुना 12 ) इन चारों दुकानों पर 72 प्रतिषत की छूट दी जायेगी। शीघ्र ही अन्य दो स्थानों पर मेडिकल स्टोर खोले जावेंगे।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना:- निर्धनता व अभावग्रस्त परिवार को जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा सुलभ कराने में असमर्थ होते हैं। उन परिवारों के सपनों को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ शासन की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना का शुभारंभ किया गया है। इसमें नगर निगम रायपुर क्षेत्र के निम्नाकिंत तीन शासकीय स्कूलों बी. पी. पुजारी स्कूल, आर.डी. तिवारी स्कूल, शहीद स्मारक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के स्मार्ट स्कूल के रूप में उन्नत करने के लिये चयनित कर उन्नयन किया गया है। इसमें आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष उन्नत लायब्रेरी खेल मैदान तथा राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाॅल मैदान भी तैयार किया गया है। यहाँ 1 से 12 वी कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई हो पाईगी विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल क्लास प्रारंभ करने के उद्देश्य से कक्षाओं का जीर्णोद्धार एवं अधोसंरचना कार्य पूर्ण किया गया है।
बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य:- रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण के कार्य का ई लोकार्पण विगत 1 नवम्बर 2020 को किया गया है। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर के साथ मिलकर कोरोना की विषम परिस्थितियों के दौरान लगभग 7 माह की अल्पवधि में इस योजना को पूर्ण किया गया है। योजना के अंतर्गत तालाब की गंदगी कचरे, जलकुंभियों में जमी गाद को दूर कर तालाब के पानी को स्वच्छ किया गया है। तालाब के किनारे नवनिर्मित संरचना से स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा तक पहुंचने फ्लोटिंग, जल सेतु का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही आकर्षक प्रवेश द्वार, चिल्ड्रन पार्क, दो स्तरीय पाथवे, म्यूजिकल फाउंटेन, आकर्षक लैण्ड स्कैपिंग और जगमगाती रोशनी के बीच नौकायान का आनंद राजधानीवासियों सहित यहाँ देश भर से पहुंचने वाले पर्यटक उठा रहे है। चूँकि लगभग 2500 मीटर की पेरीफेरी होने के कारण एक साथ सौन्दर्यीकरण कार्य करने में समय लगा, इसी लिए नागरिकों को असुविधा न हो, इसलिए इसका विकास दो चरणो में प्रस्तावित किया गया था। प्रथम चरण में लगभग 5 करोड़ का कार्य किया गया है। बूढ़ातालाब विकास योजना के द्वितीय चरण का कार्य प्रगतिरत है। इसमें ओपन थियेटर एंव वेडिंग जोन निर्मित कर राजधानीवासियों के दैनिक जीवन के अभिन्न अंग के रूप में विकसित करने की योजना है, जो इस तालाब के संरक्षण एवं सर्वधन को आत्मनिर्भरता प्रदान करेगा। बूढ़ातालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगभग रु. 5 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया था। प्रथम चरण के कार्य का लोकार्पण विगत दिनांक 24 नवम्बर 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया द्वारा किया गया।
सिटी कोतवाली थाना निर्माण कार्य:- रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के हृदय स्थल व सघन क्षेत्र में बने पुराने सिटी कोतवाली थाने को सर्वसुविधायुक्त थाना के रूप में रूपये 5.39 करोड़ की लागत से निर्मित किया है। इस निर्माण के बाद जहां मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में बरसों पुराने सिटी कोतवाली आसपास यातायात व्यवस्थित हो सकेगा, वहीं हाईटेक स्मार्ट सिटी कोतवाली थाने का सुव्यवस्थित संचालन होगा। लगभग 14 हजार वर्गफुट के क्षेत्र में कुल 30 हजार वर्ग फुट में भूतल के साथ 6 मंजिल की भवन निर्मित है। लगभग 5.39 करोड़ रूपये की लागत से इस भवन का निर्माण 10 माह की अल्पावधि में पूर्ण किया गया है। इस भवन के भू-तल में टी.आई. और उनके स्टाफ के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रथम तल में ए.एस.आई. एंव टी.आई. के बैठने की व्यवस्था के साथ ही इन्वेस्टिगेशन हॉल और पेंटिंग कक्ष बनाया गया है। द्वितीय तल में मीटिंग कक्ष, डॉक्यूमेंट्स कक्ष और इन्वेस्टिगेशन कक्ष, तृतीय तल में शस्त्रागार माल खाना कम्प्यूटर कक्ष और भोजन कक्ष एवं चैथे माले में महिला व पुरुष सिपाहियों के लिए अलग-अलग 50-50 बिस्तरों की क्षमता वाला आराम गृह और रीक्रिएशन कक्ष निर्धारित है। पाँचवे माले में सी.एस.पी और एस.आई. के कक्ष होंगे और पूरे स्टाफ के लिए वर्क स्टेशन इसी माले में होगा। छठवे माले में 2 बड़े हॉल है, जिसमें मीटिंग और सेमीनार का आयोजन किया जा सकेगा। सिटी मॉनिटरिंग की उन्नत सुविधा इस थाने में उपलब्ध है। चूँकि कोतवाली निर्माण हेतु पुराने भवन को तोड़कर थाने को अस्थाई रूप से अनियंत्र व्यवस्थापित किया गया था। प्रतिदिन आम नागरिकों को असुविधाओं को देखते हुए निर्धारित समयसीमा से पूर्व सिविल तथा विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर सिटी कोतवाली थाना संचालन हेतु सौप दिया गया तथा उक्त तलों में पूर्ण साजसज्जा कर सीटी कोतवाली का लोकार्पण विगत दिनांक 24 नवम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है।
जवाहर बाजार का कायाकल्प – रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर के सबसे पुराने ऐतिहासिक जवाहर पार्किंग सह व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। लगभग 20 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत इस परिसर के जीर्णोद्धार उपरांत दशकों किराएदार के रूप में व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को मालिकाना हक प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य भी राज्य शासन द्वारा किया गया है। इसके अलावा 100 नवनिर्मित दुकानों की नीलामी कर व्यवसायी दुकानदारों को स्थान सुलभ कराया गया है। इस योजना के तहत पार्किंग हेतु लोवर बेसमेंट के साथ ही अपर बेसमेंट ग्राउंड फ्लोर व तीन मंजिला व्यवसायिक परिसर सह साईट डेवलपमेंट का कार्य किया गया है। इस परिसर में जीर्णोद्धार ऐतिहासिक द्वार यथावत रखा गया है। इसका लोकार्पण विगत दिनांक 24 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया द्वारा किया गया है।
कलेक्टोरेट उद्यान में जन सुविधाओं का उन्नयनः- कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित विभागीय वाले आम नागरिकों की सुविधा हेतु लगभग 75 लाख रू. की लागत कलेक्टोरेट परिसर आगुंतकों की बैठक की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, लाईटिंग व पेवर लगाकर उद्यान विकसित किया गया है। इसका लोकार्पण विगत दिनांक 24 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री के करकमलों से किया गया है।
ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड़ कार्य – रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑक्सीजोन के समीप 220 मीटर को राजा को जोड़ने हेतु उन्नत किया गया है। लगभग राशि रू. 2.52 करोड़ की लागत से निर्मित इस सड़क में अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था है। इस स्मार्ट रोड में प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाए गए है। भूमिगत जल निकास व्यवस्था के साथ साइनेज रोड आकर्षक स्वरूप दिया गया है। इसका लोकार्पण विगत दिनांक 24 नवम्बर 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।
गोलबाजार योजना – रायपुर शहर के पुराने बाजार रूप में स्थापित गोल बाजार में व्यवसाय कर रहे पुराने दुकानदारों को मालिकाना हक प्रदान करने का जनहितकारी निर्णय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिया गया है। शहर के ऐतिहासिक गोल बाजार को उसका मूल स्वरूप अक्षुण्ण रखते हुए सुव्यवस्थित स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने की योजना है ।
मल्टीलेवल पार्किंग – कलेक्टर कार्यालय परिसर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से 6 मंजिला मल्टीस्टोरी पार्किंग का कार्य लगभग रू. 25 करोड़ की लागत से किया गया है। इसमें लगभग 440 कार पार्किंग 160 टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है इससे कलेक्टर परिसर, जिला न्यायालय परिसर, रजिस्ट्री आफिस, ऑक्सीजोन में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से राहत मिली है। भवन में चार लिफ्ट की व्यवस्था है तथा हर फ्लोर में टायलेट एवं पानी की व्यवस्था की गई है। तथा टॉप फ्लोर में कैफेटेरिया की योजना है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया द्वारा विगत दिनांक 20 अगस्त 2021 को किया गया।
अंतर्राज्जीय बस अड्डा:- श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट श्री दूधाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण विगत 20 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया द्वारा किया गया। लगभग रू. 50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित उक्त भवन के लोकार्पण उपरांत पंडरी बस स्टैण्ड में संचालित बस अड्डा को यहां से संचालित किया जा रहा है। इससे जहां पंडरी क्षेत्र में यातायात की समस्या समाप्त हुई है, वहीं सर्वसुविधायुक्त अंतर्राज्जीय बस अड्डा की सौगात रायपुर वासियों को मिली। अंतर्राज्जीय बस अड्डे से प्रति दिवस 950-1000 बसों का संचालन हो रहा है।
चैक-चैराहों का सौंदर्यीकरण – रायपुर शहर को राजधानी के अनुरूप विकसित करने अंतर्गत जयस्तम्भ चैक, राजीव गांधी चैक, शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल चैक, कालीबाड़ी मंदिर के सामने तिराहा, पी.डब्ल्यू. डी. चैक, संत कबीर चैक, कालीबाड़ी चैक, देवेन्द्र नगर तिराहा गुरुजी चैक का सौंदर्यीकरण किया गया है। शीघ्र ही अन्य प्रमुख चैक-चैराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेंगा।
15 वें वित्त आयोग – 15 वंे वित्त आयोग अंतर्गत रायपुर अरबन एग्लोमेरेशन के वायु गुणवत्ता सुधार हेतु राशि रू. 55 करोड़ जारी किया गया है। जिसका केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा अनुमोदित सिटी एक्शन प्लान अनुसार कार्यों का क्रियान्वयन हेतु उपयोग किया जा रहा है, जिससे कि शहर वासियों के लिये वायु प्रदुषण में कमी आयेगी। इस क्रम में शहर के प्रमुख 485 किलो मीटर लम्बाई के सड़कों का मशीनीकृत सड़क सफाई रात 10 बजे से सुबह 6 बजे की अवधि में किया जा रहा है। इससे सड़कों में धूल में कमी प्रत्यक्ष रूप से महसूस जा सकती है। शेष कार्यों के लिये निविदा इत्यादि की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा और वायु प्रदूषण में कमी होगी।
स्वच्छता – नगर पालिक निगम, रायपुर क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले कुड़ा या ठोस अपशिष्ट के प्रशंसकरण एवं वैज्ञानिक पद्धति से निपटान हेतु सकरी छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा प्रसोसिंग प्लांट दिनांक 24 जून 2020 को प्रारम्भ किया गया। स्वच्छता के प्रति लगातार जनजागरूकता एवं जनप्रतिनिधियों तथा नगर पालिक निगम, रायपुर के अधिकारियों द्वारा प्रयास के कारण रायपुर को इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में चार कैटेगिरी में ईनाम प्राप्त हुआ है तथा पूरे भारत वर्ष में रायपुर में सफाई में 6 वां स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छता में पूरे देश में प्रथम स्थान पर रायपुर को लाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है।
पिंक टॉयलेट – महिलाओं के लिये रायपुर शहर में चार पिंक टॉयलेट का निर्माण किया गया है। रायपुर शहर के सबसे प्रमुख शास्त्रीबाजार में निर्मित पिंक टॉयलेट का लोकार्पण महामहिम राज्यपाल द्वारा विगत 30 जनवरी 2021 को किया गया था। शास्त्री बाजार में लगभग रू. 18.30 लाख की लागत से तैयार किया गया है पिंक टॉयलेट में चार प्रसाधन कक्ष है इसके अलावा शिशु दुग्धपान के लिये पृथक से कक्ष निर्मित है। महिलाओं की सुविधा हेतु प्रसाधन केन्द्र में सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मशीन व गरम पानी हेतु गिजर की व्यवस्था की गई है। आगंतुक महिलाओं के लिये एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगाये गये है। इसके अतिरिक्त खालसा स्कूल के सामने आक्सीजोन से लगकर, पंडरी कपड़ा मार्केट, महालक्ष्मी मार्केट (ब्लू एवं पिंक) अन्य प्रमुख स्थानों पर भी इसका निर्माण स्थान की उपलब्धता अनुसार किया जावेंगा।
तुंहर सरकार तुंहर द्वार – तुंहर सरकार तुंहर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनांक 27 जनवरी 2021 से 02 मार्च 2021 के मध्य तक किया गया था। यह आयोजन पूरे 70 वार्डो में किया गया। प्रत्येक दिवस दो वार्डो में शिविर लगाकर लोगों के समस्याओं का निराकरण किया गया है। उक्त शिविर में लगभग 40 हजार आवेदन प्राप्त हुये थे जिसमें से 33 हजार आवेदनों का निराकरण शिविर में किया गया।
नगर निगम मुख्यालय का नामकरण – नगर निगम रायपुर का मुख्यालय भवन का उद्घाटन दिनांक 25 जून 2011 को हुआ था। तब से इसे व्हाईट हॉउस के नाम से जाना जा रहा था। इसका नामकरण इस कार्यकाल में सर्वसम्मति से महात्मा गांधी सदन किया गया है तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा भवन में 2 अक्टूबर 2021 को स्थापित की गई है। प्रति दिवस 10.30 बजे से 11.00 बजे तक रघुपति राघव राजा राम की धुन प्रत्येक तल पर बजती है।
गौधन न्याय योजना – योजना प्रारंभ दिनांक 20 जुलाई 2020 से दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक नगर निगम रायपुर में 1,20,521.76 क्विंटल गोबर की खरीदी 851 हितग्राहियों से की गई है। जिन्हें 241 लाख रू. का अब तक भुगतान किया जा चुका है। इस योजना में 09 समूह की 101 महिलाएं कार्यरत है। इन्हें अब तक कम्पोस्ट व गोबर से तैयार अन्य सामग्री से विक्रयकर 40,32,781.00 रू. प्राप्त हुए है।
तालाबों का सौंदर्यीकरण – शहर के तालाबों के संरक्षण, संवर्धन व सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। तेलीबांधा, नरैया, कटोरा तालाब, खो-खो तालाब, बंधवा तालाब, पहलदवा आदि तालाबों का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से रू. 17.49 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित रायपुर के 29 तालाबों को सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट तालाब के रूप में विकसित किए जाने हेतु 13 जून 2021 को भूमिपूजन किया गया है। इन तालाबों में लैण्डस्केपिंग पार्किंग पाथवे, रोशनी व्यवस्था के साथ वृक्षारोपण कार्य किया गया है। इस योजना में तालाबों के जल स्तर को बनाए रखने की व्यवस्था होगी।
24 गुना 7 जल आपूर्ति योजना – रायपुर शहर के सघन बस्तियों में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा 24 गुना 7 जल आपूर्ति की महती योजना तैयार की गई है। लगभग रू. 74.38 करोड़ रूपये लागत की प्रस्तावित इस योजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 13 जून 2021 को किया गया है। इस योजना के पूर्ण होने से परियोजना क्षेत्र में 24 घंटे जल आपूर्ति होगी। स्मार्ट मीटर से बिलिंग होने व वैध नल कनेक्शन की संख्या बढ़ने से राजस्व आय में वृद्धि एवं वित्तीय मॉनीटरिंग सुदृढ़ होगी।
स्मार्ट रोड – रायपुर नगर की सड़कों को सु-व्यवस्थित, सुनियोजित व जन सुविधा अनुरूप उन्नत करने हेतु 32 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत की स्मार्ट सड़क योजना का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से विगत 13 जून 2021 को हुआ है। इस योजना के तहत खालसा स्कूल से कलेक्टोरेट चैक, शास्त्री चैक से जयस्तंभ होकर फाफाडीह चैक, विद्याचरण शुक्ल चैक से महिला थाना चैक होकर राजीव गांधी चैक तक एवं कोतवाली से महात्मा गांधी सदन नगर निगम कार्यालय तक, महाराजबंध तालाब, स्मार्ट रोड (फेस-2) सौंदर्यीकरण कार्य, आमापारा चैक से लाखे नगर होकर राजकुमार कॉलेज जी.ई. रोड़ तक स्मार्ट सड़क का निर्माण होगा। स्मार्ट सड़क में अंडरगाउंड केबलिंग, जल निकास की व्यवस्था होगी, साथ ही लैण्ड स्केपिंग साइनेज व रोड मार्किंग कर इस मार्ग को आकर्षक स्वरूप देकर जन सुविधा अनुरूप विकसित किया जाएगा।
उद्यानों का उन्नयन कार्य – आम नागरिकों को अमोद-प्रमोद, व्यायाम व सैर के लिए सु-व्यवस्थित स्थल उपलब्ध कराने की योजना के तहत रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उद्यानों को स्मार्ट सेल्फ सस्टेनेबल रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विगत 13 जून 2021 को रू. 14.48 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रायपुर के 30 उद्यानों के उन्नयन कार्य की योजना प्रारम्भ कर लोगों को शानदार सौगात दी गई है।
अमृत मिशन योजना – जल प्रदाय व सीवरेज योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन, सामान्य जनजीवन के मध्य क्वालिटी ऑफ लाईप को अपग्रेड करने, हरित क्षेत्र का विस्तार करने व सुगम ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर शहरी जीवन को सुविधाजन्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया हैं इसके अंतर्गत निम्नलिखित उपलब्धियां हुई है – इसके अंतर्गत 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जिसमें टंकी का निर्माण पाईप लाईन बिछाने का कार्य नल कनेक्शन शामिल है।
टैंकर फ्री वर्ष 2018-19 में 64 टैंकर्स से नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जल प्रदाय किया जाता था। योजना के जल वितरण पाईप लाईनों का उपयोग कर लगभग संपूर्ण रायपुर क्षेत्र में टैंकर मुक्त किये जाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है। अभी मात्र 04 नगर टैंकर ही उपयोग में लाया जा रहा है। योजनांतर्गत 1000 कि.मी. से. अधिक पाईप लाईन विछाकर 80000 नागरिक हेतु शुद्ध पेयजल सुलभ हो गया हैं पांच उच्च स्तरीय टंकिया रामनगर, श्याम नगर कचना देवपूरी व आमासिवनी का लोकार्पण किया जाकर आम नागरिकों को जलप्रदाय किया जा रहा है। मार्च 2022 तक योजना पूर्ण करने का लक्ष्य है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एस.टी.पी. कार्य के अंतर्गत भाटागांव में निर्मित 6 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का लोकार्पण किया जा चुका है। फरवरी अंत तक निमोरा 90 एम.एल.डी. एस.टी.पी. तथा कारा 35 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का ट्रायल रन किये जाने का लक्ष्य है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उपरोक्त क्षमता के एस.टी.पी. प्रदेश में विशेष रूप से संचालित होंगे जिससे खारून नदी के जल में ट्रीटेमेंट वाटर ही प्रवाहित होगा। भविष्य में इसका प्लान किया जा रहा है। इसमें नगर निगम को राजस्व भी मिलेगा।
भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु नई सुविधा – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भवन निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा में विलंब को ध्यान में रखते हुये एक साफ्टवेयर एप जारी किया है, जिसमें 500 वर्गमीटर की भूमि पर भवन निर्माण अनुज्ञा सहपत्र सहित जमा करने उपरांत सिर्फ एक सैकेण्ड में एक क्लीक करने पर वो भी आसान तरीके से मानचित्र आवेदनकर्ता को प्राप्त हो जायेंगे। इससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1100 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वेबसाईड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट निवास पास डाॅट काॅम www.niwaspass.com पर जाकर पंजीकृत आर्किंटेक्ट द्वारा निर्मित नक्शे के साथ भूमि स्वामित्व और अन्य वांछित दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन शुल्क एक रूपये का भुगतान ऑनलाईन करने पर भुगतान पर भवन अनुज्ञा अनुमोदित डांईंग एवं रसीद एक क्लीक में जारी होगी। आवेदक को अंतिम देय शुल्क डिमांड की सूचना एस.एम.एस. द्वारा डिमांड जारी होने के 30 दिनों के भीतर भुगतान की सुविधा संपूर्ण डिमांड राशि जमा होने पर साफ्टवेयर द्वारा जारी रसीद भवन अनुज्ञा का अभिन्न अंग होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मोर महापौर मोर द्वार दूसरे दिन डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड में 138 मामले निराकृत