महापौर एजाज ढेबर ने राजीव जयन्ती पर राजधानीवासियों को दी सरजूबांधा तालाब श्मशानघाट के सौंदर्यीकरण के लोकार्पण की शानदार सौगात, 85 लाख रूपये में पूर्ण हुए विविध विकास कार्य

87

रायपुर – राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 77 वीं जयन्ती सद्भावना दिवस पर समस्त राजधानीवासियों को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के लोक कर्म विभाग की ओर से शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड नम्बर 62 के अंतर्गत आने वाले संजय नगर सरजूबांधा तालाब श्मशानघाट के राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत 85 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से किये गये नवीन सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण कर एक ओर शानदार सौगात दी. सरजूबांधा तालाब के श्मशानघाट के सौंदर्यीकरण कार्यों के लोकार्पण का संक्षिप्त एवं गरिमापूर्ण आयोजन नगर निगम जोन क्रमांक 6 के लोक कर्म विभाग के तत्वावधान में सरजूबांधा नया तालाब श्मशानघाट विकास समिति रायपुर के सहयोग से रखा गया. महापौर श्री एजाज ढेबर ने नवीन सौंदर्यीकरण कार्यों के लोकार्पण की शानदार सौगात रायपुर दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष एवं शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड नम्बर 62 के पार्षद श्री समीर अख्तर, पार्षद श्री चंद्रकांत धनगर, सरजूबाँधा नया तालाब श्मशानघाट विकास समिति रायपुर के अध्यक्ष श्री माधव लाल यादव, जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री रघुमणि प्रधान, उपअभियन्ता श्री पुकेश साहू सहित वार्डवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य दी. महापौर श्री एजाज ढेबर ने बताया कि राज्य प्रवर्तित योजना के तहत सरजूबांधा तालाब स्थित श्मशानघाट में 85 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से गार्डन का निर्माण एवं विकास कार्य करवाने सहित स्थल पर बाउंड्रीवाल की राइजिंग का कार्य, कलश कक्ष, बरगद चबूतरा,पाथवे, टायलेट का निर्माण, शान्ति भवन का निर्माण,बाउंड्रीवाल के पास टायलेट का निर्माण, फायर ब्रिक्स लगाये जाने सम्बंधी कार्य, चौकीदार कक्ष की मरम्मत करवाने के विविध विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य नगर निगम जोन नम्बर 6 के लोक कर्म विभाग के माध्यम से करवाये गये हैँ. महापौर श्री ढेबर ने सरजूबांधा तालाब के श्मशानघाट के सौंदर्यीकरण हेतु राज्य प्रवर्तित योजना के तहत 85 लाख रूपये नगर निगम रायपुर को स्वीकृत करने पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया को नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया. इस अवसर पर वार्ड 62 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री समीर अख्तर ने सरजूबांधा तालाब के श्मशानघाट में नवीन सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत किये जाने पर समस्त वार्डवासियों की ओर से प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, सभापति श्री प्रमोद दुबे, राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, सरजूबांधा नया तालाब श्मशानघाट विकास समिति रायपुर के अध्यक्ष श्री माधव लाल यादव को हार्दिक धन्यवाद दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
जरूरतमंदो को कंबल बांटने महापौर ने कंबल बैंक बनाया