मोर महापौर मोर द्वार योजना के दूसरे दिन महापौर एजाज ढेबर ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड में जाकर जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना….. इस दौरान 262 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 231 को तत्काल निराकृत कर

75
IMG 20220628 WA0011
IMG 20220628 WA0011

रायपुर। मोर महापौर मोर द्वार योजना के दूसरे दिन आज महापौर एजाज ढेबर ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड में जाकर जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुना। इस दौरान 262 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 231 को तत्काल निराकृत कर लिया गया।
शिविर के दौरान नागरिकों ने शिकायत की कि वार्ड में नाली बहने के रास्ते को बाउंड्रीवाल बनाकर रोक लिया है। जिस वजह से नाली का पानी आगे बढ़ नहीं पा रहा है और मोहल्ले में जलभराव की समस्या आ रही है। जोन के अधिकारियों ने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति को उस जमीन का मालिकाना हक का कागज प्रस्तुत करने के लिए पूर्व में ही कहा जा चुका है। इस पर जनशिकायत को देखते हुए महापौर ने दीवार को तत्काल तोड़ने के निर्देश दिए। शिविर में एक व्यक्ति नया नल कनेक्शन लगवाने का आवेदन लेकर आए थे। महापौर श्री ढेबर उनके घर में आज ही नल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए।शिविर में ज्यादातर लोग नया राशन कार्ड बनाने, डुप्लीकेट राशन कार्ड, नया आधार कार्ड, आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, श्रमिक कार्ड आदि बनाने के लिए आए थे। आज 262 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 231 निराकृत कर लिए गया। वहीं शेष 29 को भी जल्द से जल्द सुधार लेने के निर्देश दिए गए हैं।शिविर में महापौर श्री ढेबर के साथ सभापति प्रमोद दुबे,एमआईसी सदस्य नागभूषण राव श्री कुमार मेनन रितेश त्रिपाठी, सुंदर जोगी, अजित कुकरेजा, जिंतेंद्र अग्रवाल,आकाश तिवारी,सुरेश चन्नावार, जोन 7 के जोन अध्यक्ष मनीराम साहू और वार्ड पार्षद कामिनी पुरुषोत्तम देवांगन उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
महापौर एजाज ढेबर ने मानसून पूर्व सभी नालों की तले तक मुहानों को खोलकर सफाई करवाने के निर्देश जलभराव की समस्या दूर करने दिये