राजधानी रायपुर शहर में नागरिको को जागरूक बनाकर अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण करवाने की तैयारी

51

सबसे ज्यादा टीकाकरण वाले 3 वार्ड पार्षदों को विकास कार्य हेतु महापौर श्री एजाज ढेबर ने 10 लाख, 8 लाख, 5 लाख रू. महापौर निधि से देने घोषणा की
0 ‘‘ मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड ‘‘ थीम को लेकर सघन जनजागरण करने का निर्णय 0

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में महापौर श्री एजाज ढेबर की अध्यक्षता एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चैबे, आयुक्त श्री प्रभात मलिक, उपनेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौड, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, सुन्दर जोगी, अजीत कुुकरेजा, आकाष तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, नागभूषण राव, समीर अख्तर, रितेष त्रिपाठी, सुरेष चन्नावार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन अध्यक्ष सर्वश्री मन्नू विजेता यादव, मनी राम साहू, घनष्याम छत्री, प्रमोद मिश्रा, अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू, श्री पुलक भट्टाचार्य की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान प्रगति को लेकर बैठक हुई जिसमें आगामी समय में कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान को नागरिको को जागरूक बनाकर हर संभव तरीके से अधिक से अधिक गति प्रदान करने पर गहन चर्चा व विचार विमर्ष किया गया।
महापौर श्री ढेबर ने बैठक में सर्वाधिक टीकाकरण वाले 3 श्रेष्ठ वार्डो के पार्षदों के नगर निगम रायपुर की महापौर स्वेच्छानुदान निधि से क्रमष 10 लाख, 8 लाख, 5 लाख रू. अनुदान देने की घोषणा की। महापौर ने राजधानी रायपुर निगम क्षेत्र में सघन जनजागरण के माध्यम से टीकाकरण अभियान को राष्ट्र व समाज हित में स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक गतिमान करने प्रोत्साहन देने की बात कही । महापौर ने सभी पार्षदों से उन्होने मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड थीम के आधार पर जनजागरण कर शत प्रतिषत टीकाकरण करने का लक्ष्य लेकर अभियान चलाने का सुझाव लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से दिया।
महापौर श्री ढेबर ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया कि वे धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र सहित दुकानों एवं बाजारो में भी अधिक से अधिक टीका लोगो को लगवाने जनजागरण करने का कार्य करें। पार्षदों की सक्रिय सहभागिता का राजधानी रायपुर में टीकाकरण की गति को निरंतर बढाने महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
आयुक्त ने कहा कि प्रषासनिक रूप से अधिक से अधिक तेज गति से सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोविड टीकाकरण करवाने स्वास्थ्य विभाग के साथ पूर्ण समन्वय रखकर तैयारियां की गई है।
सभापति श्री दुबे ने सुझाव दिया कि सभी पार्षदों को मतदाता सूची उपलब्ध करवायी जाये । जिससे वार्डो में शत प्रतिषत लोगो को टीका लगवाने तेजी से जनजागृति लाने सभी जनप्रतिनिधि भागीदार बने। उन्होने प्रतिदिन टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित करके कार्य करने का भी सुझाव दिया। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने कोविषील्ड, कोवैक्सीन की टीकाकरण केन्द्रों में सहज उपलब्धता हेतु उससे संबंधित जानकारी देने का सुझाव दिया। उन्होने यह भी सुझाव दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी वार्डो में जनप्रतिनिधि पार्षदों के साथ पूर्ण समन्वय रखकर राष्ट्र हितैषी अभियान का तेजी से संचालन किया जाये। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष ने सभी वार्डो में लोगो के मध्य पाम्पलेट के माध्यम से मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान के तहत कोविड टीका लगवाने सघन जनजागरण अभियान चलाने सुझाव दिया।
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती चैबे ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान में शासन का स्वास्थ्य विभाग मुख्य भूमिका अदा करें एवं नगर निगम का अमला उनका पूर्ण सहयोग समन्वय के साथ करें। पार्षद श्री राठौड ने सुझाव दिया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों को जनजागरण करके प्रतिदिन लोगो को कोविड टीकाकरण केन्द्र तक ले जाने हेतु लक्ष्य दिया जाये। उन्होने यह भी सुझाव दिया कि पूरे रायपुर शहर के बाजारो की सभी दुकानो एवं दुकानदारों के स्टाफ के कर्मचारियों को अभियान चलाकर कोविड टीका लगवाया जाये ताकि बाजारो में कोरोना वायरस की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रह सके।

IMG 20240420 WA0009
रायपुर,बरसात के दिनों में,राजधानी वाशियो को न हो दिक्कत,महापौर और पार्षद उतरे सड़क पर सफाई कर्मियों को बांटे गुलकोज और जूस