रायपुर जिले में अब तक साढ़े 14 लाख टीका लगाए गए

74

वैक्सीनेशेन का कार्य द्रुत गति से जारी, करीब 230 केन्द्रों में प्रतिदिन हो रहा है टीकाकरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। रायपुर जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत अब तक करीब साढ़े 14 लाख टीका लगाए जा चुके है। इनमें से 11 लाख 44 हजार 51 नागरिक ऐसे है जिन्होंने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है। 3 लाख 4 हजार 540 नागरिक ऐसे है जिन्होंने वैक्सीन का दोनो डोज लगवा लिया है। जिले में जनसंख्या के हिसाब से 17 लाख 52 हजार 556 नागरिकों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है, इसके विरूद्ध 65.28 प्रतिशत् नागरिकों ने प्रथम डोज और 17.38 प्रतिशत् नागरिकों ने दोनों डोज का वैक्सीनेशन करवा लिया है।

उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रो में दु्रत गति से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले के रायपुर एवं बिरगांव नगर निगम के साथ-साथ सभी नगरीय क्षेत्रो और विकासखंडो के करीब 230 शासकीय केन्र्दो में रविवार सहित सभी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाए जा रहा है। जिले में कोविशील्ड और कौवेक्सिन दोनांे प्रकार के टीके लगाए जा रहे हैं।

जिले में अभी तक हेल्थ वर्कर श्रेणी को 74 हजार 373 टीके, फ्रंट लाइन वर्कर के 69 हजार 569 टीके लगाए गए है। 18 से 44 वर्ष के लोगों को 6 लाख 57 हजार 486 टीके, 45 से 60 वर्ष के 4 लाख 27 हजार 472 टीके और 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गो को 2 लाख 19 हजार 691 टीके लगाए गए है।

जिले के अभनपुर क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार 615 टीका लगवाया गया है। इसी तरह आरंग क्षेत्र में 1 लाख 41 हजार 595 टीका, धरसीवां क्षेत्र में 1 लाख 09 हजार 876 टीका, तिल्दा क्षेत्र में 1 लाख 43 हजार 067 टीका, रायपुर शहरी क्षेत्र में 8 लाख 63 हजार 860 टीका, बिरगांव शहरी क्षेत्र में 59 हजार 578 टीका लगाया गया है।

रायपुर - मरीन ड्राइव तेलीबाँधा पर वाहन नो पार्किंग स्थल पर खड़ी किये जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही की जायेगी - जोन कमिश्नर 3

जिले में अभी तक कोविडशील्ड के 11 लाख 61 हजार 267 टीके लगाए गए है। इसी तरह 2 लाख 83 हजार 311 कोवैक्सीन के टीके एवं 4 हजार 13 स्पूतनिक के टीके लगवाए गए है।

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत ऐसे नागरिक, जिन्हें कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लिए 84 दिवस हो चुका है अथवा जिन्हें को-वैक्सीन का पहला डोज लिए 28 दिन पूरा हो चुका है, वे इसका दूसरा डोज लगवा सकतें है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने ऐसे सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे कोविड-19 टीके का दूसरा डोज शीघ्र लगवाएं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, कलेक्टर रायपुर ने उनसे भी अपील की है कि वे भी इस महामारी से बचाव के लिए अपना टीका जरूर लगवाएं।

IMG 20240420 WA0009