close
Home खास खबर हायर सेकेण्डरी ओपन स्कूल मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित

हायर सेकेण्डरी ओपन स्कूल मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित

124

98.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण

उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.30 और बालकों का प्रतिशत 98.12

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 का परिणाम ऑनलाईन घोषित किया। घोषित परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। इसमें उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.30 और बालकों का प्रतिशत 98.12 है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला, राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में पंजीकृत 79 हजार 764 परीक्षार्थियों में से 78 हजार 164 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 115 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल विभिन्न कारणों से रोका गया। आरटीडी योजना के अंतर्गत 16 हजार 608 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शेष 61 हजार 511 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। उत्तीर्ण हुए कुल परीक्षार्थियांे की संख्या 60 हजार 409 है तथा परीक्षाफल 98.20 प्रतिशत रहा। अनुउत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1102 है, जो कुल घोषित परीक्षा परिणाम का 1.8 प्रतिशत है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 52 हजार 304 है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6 हजार 982 है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार 119 है। 4 परीक्षार्थियों को पास श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
परीक्षा परिणाम छात्र छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट  https://www.sos.cg.nic.in/  पर उपलब्ध है। इस वर्ष नोवेल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के कारण छात्रों की परीक्षा घर से आयोजित की गई। परीक्षा में अनुउत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
IMG 20240420 WA0009