राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कोरिया में हुआ आयोजित

63

कोरिया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधीन संचालित स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन 12 जनवरी को किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ. एस. के.घृतलहरे सहित डॉ. संदीप नवरंग, डॉ. सुनिधी मिश्रा, डॉ. जान्हवी, डॉ. चित्रलेखा, सुश्री रितु, श्री अंकुर गुप्ता, श्री घनश्याम पटेल, श्री के.पी.पाण्डे, श्री नितिन यादव, श्रीमती पूनम, श्री के.के.साहू, श्रीमती उर्मिला एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें वर्चुअल मोड में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंदजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक शिक्षक एवं छात्र विचार गोष्ठी “देश के वैचारिक एवं बौद्धिक विकास में स्वामी विवेकानंद की भूमिका” विषय पर आयोजित किया गया। दोपहर 02 से सायं 04 बजे तक छात्र -छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता “सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव युवा पीढ़ी की प्रगति में बाधक है : पक्ष/विपक्ष” विषय पर आयोजित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को चयन समिति के द्वारा अंक प्रदान किया गया। प्राप्त अंको के आधार पर छात्र श्री राकेश साहू (प्रथम स्थान), श्री विशाल केसरी (द्वितीय स्थान), श्री रितेश शर्मा एवं दीपा सिंह दोनों (तृतीय स्थान) एवं कुमारी आयुषी दास (चतुर्थ स्थान) प्राप्त किये। उपरोक्त सभी छात्र -छात्राओं को विश्विद्यालय स्थापना दिवस 20 जनवरी के दिन अधिष्ठाता महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा एवं प्रथम स्थान प्राप्त छात्र श्री राकेश साहू विश्विद्यालय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। शिक्षक विचार गोष्ठी में सभी शिक्षक में अपने विचार सबके साथ साझा किये। छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित प्रतिस्पर्धा में कुल 23 छात्र – छात्रायें सम्मिलित हुये। प्रभारी अधिष्ठाता द्वारा अपने उदबोधन में बताये की भारत उभरता हुआ युवा राष्ट्र है जहाँ अन्य राष्ट्र की तुलना में सबसे ज्यादा युवा भारत में है। युवा अपने असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर नव राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता है।

NSUI प्रदेश सचिव ने दिया मास्क सेनिटाइजर-अमित तिवारी