रील बनाने के जुनून ने ली जान, ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत


फतेहपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा स्टेशन के पास चलती ट्रेन में रील बनाते समय 23 वर्षीय युवक असंतुलित होकर नीचे गिर गया। इसके कुछ देर बाद दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें –आशिकों के लिए पत्नी और बेटी बनीं पति की कातिल, 5 गिरफ्तार
घटना रविवार शाम की है। धनबाद के माटीगरह का रहने वाला लड्डू रजक (23 वर्ष) अपने दोस्त के साथ गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन टनकुप्पा स्टेशन से आगे बढ़ी, लड्डू और उसका दोस्त गेट पर खड़े होकर मोबाइल से रील बनाने लगे। इसी दौरान लड्डू का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा।


ट्रेन से गिरने के कारण लड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया और दर्द से छटपटाने लगा। दुर्भाग्यवश, उसका शरीर पास की डाउन लूप लाइन पर था। करीब आधे घंटे बाद उसी ट्रैक पर आ रही कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए घायल लड्डू को बाइक पर बैठाकर टनकुप्पा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत और अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात लड्डू ने दम तोड़ दिया। इस बीच, उसके दोस्त को जब घटना का पता चला, तो वह पहाड़पुर स्टेशन पर उतर गया और कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस पकड़कर वापस टनकुप्पा पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर चलती ट्रेन में लापरवाही और स्टंट करने के खतरों को उजागर किया है।