रेल्वे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक और कलेक्टोरेट से खालसा स्कूल तक सड़क होगी स्मार्ट रोड

66

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। रेल्वे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक और कलेक्टोरेट से खालसा स्कूल तक की सड़क को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. और नगर निगम मिलकर स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित करेंगे ।महापौर श्री एजाज़ ढेबर और छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने इस पूरे मार्ग का पैदल भ्रमण कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने तकनीकी अमले को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के एम.डी. श्री सौरभ कुमार भी साथ थे।
स्मार्ट रोड के तौर पर खालसा स्कूल से कलेक्टोरेट तक के मार्ग को 1.60 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा ।इसके अंतर्गत पूरे मार्ग को आकर्षक स्वरूप देकर नालियों एवं बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा । महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर और रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने निरीक्षण भ्रमण कर आज इस मार्ग के साथ ही खालसा चौक से कलेक्टोरेट चौक तक के मार्ग को भी स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिये है। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की तकनीकी टीम इसके लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन तैयार करेगी।निरीक्षण भ्रमण के दौरान शास्त्री चौक में पेंच वर्क तुरंत पूरा करने भी तकनीकी अमले को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल श्री के.पी. गुप्ता , नगर निगम के कार्यपालन अभियंता श्री कमलेश वर्मा , सहायक अभियंता श्री संदीप शर्मा ,डिप्टी मैनेजर श्री राजेश राठौर, मैनेजर श्री अमित मिश्रा, अर्जिता दीवान भी साथ थे।

IMG 20240420 WA0009
घर पर इस तरह बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन कोरमा, चाटते रह जाएंगे उंगलियां