लखराम में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न……..जमीनी कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी

68

.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ग्रामीण क्षेत्र की अति आवश्यक बैठक ग्राम ग्राम में हुआ बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेत्तरराम कश्यप ने की बैठक में कांग्रेश के मजबूती प्रदान करने पर जोर देते हुए बूथ सेक्टर तथा जोन कमेटी की बैठक पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इसके लिए प्रभारी सह प्रभारी तथा अध्यक्ष का चयन किया गया इस अवसर बेलतरा ब्लॉक अध्यक्ष झगर राम सूर्यवंशी ने बूथ कमेटी गठन की महत्ता व प्रक्रिया पर बात की छाया विधायक राजेंद्र साहू ने कहां की 2023 की चुनाव में कांग्रेस की विधायक बनने की दिशा में काम किया जाए और हर कार्यकर्ता का मान सम्मान रखा जाए भुनेश्वर यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, रमेश कौशिक, अंकित गौरहा जिला पंचायत सदस्य, लक्ष्मी गहवई,गंगाराम लास्कर, तथा महिला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मधु पवन ने कांग्रेश की संगठनात्मक ढांचा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करने कहा तथा सभी कार्यकर्ताओं को इमानदारी से कांग्रेश की पार्टी की दिशा दशा को सोच कर कार्य करने की अपील की ताकि 2023 में क्षेत्र से विधायक कांग्रेस का बने।सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक ने कहा कि जब तक बूथ सेक्टर व जोन कमेटी का गठन कर अध्यक्ष प्रभारी व सहप्रभारी बनाकर जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देने की अपील की । पूर्व ब्लाक अध्यक्ष साखन दर्वे ने जमीनी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी बताया तथा निचली ढांचा को मजबूत कर मन सम्मान की बात कही । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेत्तराम कश्यप ने कहा कि बेलतरा छेत्र में कांग्रेस विधायक नहीं बन पा रहा है पर हर वातावरण कांग्रेस के पक्ष में है निश्चित ही इस बार कांग्रेस की जीत होगी इसके लिए इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है बैठक कार्यक्रम के संचालन शीतल दास मानिकपुरी ने बखूबी निभाया आभार प्रदर्शन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार भाई व समापन की घोषणा घनश्याम गुप्ता ने की इस अवसर पर दिनेश कश्यप, अजय सिंह ठाकुर, विनय शुक्ला, अनिल यादव, संदीप निर्मलकर, रामजूल धीवर,यदुनंदन कौशिक, राम रतन कौशिक, आयुष अग्रवाल, अवधेश कश्यप, राजकुमार कौशिक, संत गढ़ेवाल,मनोज खरे, वीरेंद्र गौरव, अशोक साहू, राजेंद्र वर्मा, उदल सूर्यवंशी, तिरिथ राम लहरे, जगत राम सूर्यवंशी, लव बघेल, बाबूलाल साहू, उमा देवी, किशन पटेल, गोलू यादव, भूपेंद्र भारद्वाज, राम कुमार कश्यप, संजय सूर्यवंशी, संतोष कैवर्त, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र सूर्यवंशी सहित बड़ी सख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
राज्य सरकार चाहती तो महादेव ऐप को बैन कर सकती थी : सिद्धार्थ सिंह