लॉक डाउन की तिथि घोषित होते ही अत्यावश्यक वस्तुओं के दाम बढ़े

81

रायपुर।सुबह 11 बजे से पेट्रोल पम्पों में बढ़ी भीड़, दो पेट्रोल पम्प खाली, बाजारों में जमकर लगी भीड़
रायपुर। कोरोना वायरस कोविड-19 की स्थिति गंभीर है। बुधवार शाम को कलेक्टर रायपुर द्वारा 10 दिवसीय लॉक डाउन की तिथि 9 अप्रैल से लगने की घोषणा के साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ जमकर लगी। मिली जानकारी के अनुसार सब्जी बाजारों में बिक रही सब्जी अधिकतम दामों में बिकी। टमाटर 50 रूपये किलो, आलू 30 रूपये किलो, प्याज 30 रूपये किलो, लहसून 120 रूपये किलो, मुनगा 80 रूपये किलो, खीरा 30 रूपये किलो, बैंगन 40 रूपये किलो, लौकी 30 रूपये किलो,भिण्डी 60 रूपये किलो, गोभी 50 रूपये किलो, शिमला मिर्च 60 रूपये किलो, कद्दू 20 रूपये, गवार फल्ली 60 रूपये किलो, मूली 40 रूपये किलो, कुदरू 50 रूपये, कोचई 60 रूपये किलो, तोरई 50 रूपये किलो, कच्चा आम 80 रूपये किलो, करेला 60 रूपये किलो सहित अनेक वस्तुओं के दामों में वृद्धि देखी गई। वही लॉक डाउन की खबर मिलते ही शहर के प्रमुख बाजारों में जमकर भीड़ लगी। जिसके चलते कई बार मालवीय रोड, सदर बाजार, गोल बाजार आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति देखी गई सर्वाधिक भीड़ शहर के पेट्रोल पम्पों में देखी गई। समाचार लिखे जाने तक संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे शहर के बीच स्थित दो पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल एवं डीजल खत्म हो गया। लॉक डाउन के कारण लोगों में आपाधापी की स्थिति देखी जा रही है। विदित हो कि कलेक्टर रायपुर द्वारा की गई घोषणा में 9 अप्रैल के बाद केवल सरकारी वाहनों में पेट्रोल-डीजल डाला जाएगा। आपातकालीन सेवाएं जिनमें चिकित्सा, दुग्ध, दवा एवं 10 बारहवीं के विद्यार्थियों तथा मीडिया कर्मियों एवं अन्य लोगों को ई-पास एवं परिचय दिखाने पर पेट्रोल कर्मियों द्वारा डीजल-पेट्रोल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि लॉक डाउन की तिथि घोषित होते ही कारोबारियों द्वारा जमाखोरी के चलते आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में जानबूझकर कमी पैदा की जा रही है आगामी 10 दिनों में कई व्यापारिक संस्थान आपदा को अवसर में बदलने के लिए बेताब है। अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने कलेक्टर रायपुर से लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
मामूली विवाद में तीन भाइयों ने कर दी युवक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार