महापौर ढेबर ने की शहरवासियों से अपील, कहा- Lockdown का करें सख्ती से पालन, घर पर रहे सुरक्षित

80

रायपुर|राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगाने का आदेश के बाद नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी वासियों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मेरो सभी रायपुरवासी भाईयों और बहनों कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए आप सभी की सुरक्षा के लिए पूरे रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए आप सभी की सुरक्षा के लिए पूरे रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

लॉकडाउन के दौरान शहर की सीमाण् पूरी तरह सील रहेंगी केवल अतिआवश्यक सुविधाओं जैसे मेडिकल इमरजेंसी और दवा दुकानों को ही छूट दी जाएँगी।

महापौर ढेबर ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूँ कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें और घर से तभी बाहर निकले जब बहुत जरूरी हो।

सिर्फ कुछ दिन आप घर में रहकर खुद के साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते है। इसलिए लॉकडाउन की सख्ती को मजाक में ना लें और पूरी जिम्मेदारी के साथ सारे नियमों का पालन करें।परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, पूरा शासन और प्रशासन आपकी सुरक्षा और सेवा में सदैव समर्पित है। आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार सुरक्षित और सुखी रहेगा।

IMG 20240420 WA0009
महापौर एजाज ढेबर ने इंडोर स्टेडियम में की जा रही कोविड 19 उपचार अस्थाई अस्पताल की तैयारियों का किया निरीक्षण