close
Home छत्तीसगढ़ वन विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, दो आरोपियों के घर से...

वन विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी, दो आरोपियों के घर से 170 नग सागौन आदि लकड़ी के चिरान की जब्ती

52

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत छापामार कार्रवाई निरंतर जारी है। इस तारतम्य में आज 28 नवंबर को ग्राम बिजातीपाली तथा तिलाईपाली में विभागीय टीम द्वारा दो घरों में तलाशी कर लगभग एक लाख रूपए की कीमत के सागौन, खम्हार तथा शीशम लकड़ी के चिरान की जब्ती की गई है। इनमें 143 नग सागौन के चिरान, 26 नग खम्हार के चिरान तथा 4 नग शीशम लकड़ी के चिरान शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि विगत 27 नवम्बर को वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत ग्राम पोड़ापाली तथा बिजातीपाली में विभागीय टीम की छापामार कार्रवाई में लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए की कीमत के सागौन चिरान तथा लट्ठा जब्त की गई है। मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक के दिशा-निर्देशन तथा वन मण्डलाधिकारी महासमुंद श्री पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप-वनमंडलाधिकारी सरायपाली श्री ए.के. विन्ध्यराज के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा आज दोनों ग्राम तिलाईपाली तथा बिजातीपाली के 2 अलग-अलग घरों में तलाशी ली गई। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सरायपाली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी श्री संतोष कुमार पैंकरा, श्री अनिल प्रधान, श्री सतीश कुमार पटेल, श्री योगेश्वर कर आदि विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।

देर रात पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल