close
Home खास खबर निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु 16 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

निःशुल्क वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु 16 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

87
kabaadi chacha

रायगढ़। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 8 वीं उत्तीर्ण युवाओं को नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु 16 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि एवं कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्ञात है कि अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित लक्ष्य 50 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित लक्ष्य 100 कुल 150 अभ्यर्थी के लिए नि:शुल्क वाहन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है।

प्रशिक्षण की अवधि 6 माह होगी। प्रशिक्षणार्थियों के आवास की व्यवस्था विभाग द्वारा छात्रगृह योजना की भांति की जाएगी। भोजन व्यवस्था हेतु 500 रुपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति दी जाएगी। वाहन चालक प्रशिक्षण के साथ-साथ वाहन मैकेनिक का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को वाहन चालक का व्यवसायिक लायसेंस हेतु निर्धारित शासकीय शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का चयन 8 वीं के परीक्षाफल मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। आवेदक गरीबी रेखा के नीचे शासन द्वारा जारी गरीबी रेखा की सूची वर्ष 2002 शामिल परिवार में होना चाहिए। अभ्यर्थियों को छ.ग.राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु प्रशिक्षण वर्ष के 01 अक्टूबर 2021 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

IMG 20240420 WA0009
मतदान का काउंटडाउन शुरू : चुनाव प्रभावित वस्तुओं की निगरानी के लिए चप्पे चप्पे पर जिला पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात