वाहन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 1 आरोपी गिरफ्तार

104
IMG 20221127 WA0002
IMG 20221127 WA0002
kabaadi chacha

रायपुर। दिनांक 25.11.2022 को प्रार्थी राजेश मुधोलकर पिता गंगाधर मुधोलकर साकिन प्रोफेसर कॉलोनी थाना पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नितिन मुदलियार ने सिजिंग की गई वाहन हुडई आई 20 को 3,00,000 रूपये में दिलाने हेतु प्रार्थी से एडवांस में 67500रू गूगल पे से व 67500रु अपने भाभी के खाता से ऑनलाइन किये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ दिन बाद 50,000रू मांगने पर ऑनलाइन ट्रांसफर किये है। कुल 185000रू लेने के बाद भी आरोपी द्वारा प्रार्थी को किसी प्रकार का वाहन नही दिया। इसी तरह नयापारा रायपुर निवासी शेख आसिफ से भी वाहन दिलाने के नाम पर 1,10,000रु का ठगी किया है । प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कमांक 1009 / 22 धारा 420 भादवि कायम कर आरोपी नितिन मुदलियार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं शेख आसिफ से वाहन दिलाने का झांसा देकर पैसा लेना स्वीकार किये है, आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कारवाही कर दिनांक 26.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी-
नितिन मुदलियार पिता राजगोपाल मुदलियार उम्र 36 वर्ष सा. शिवानंद नगर खमतराई रायपुर।

IMG 20240420 WA0009
3 वर्ष पूर्व हुए हत्या का खुलासा, घर मे काम करने वाली युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कर रहा था मजबूर, नही मानी तो कर दी हत्या, ऐसे खुला राज़