3 वर्ष पूर्व हुए हत्या का खुलासा, घर मे काम करने वाली युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कर रहा था मजबूर, नही मानी तो कर दी हत्या, ऐसे खुला राज़

202
IMG 20230516 161728
IMG 20230516 161728

रायपुर। सूचक आशीष दत्ता ने वर्ष 2020 में दिनांक 16.04.2020 को थाना टिकरापारा में सूचना दर्ज कराया था कि वह चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाईनेंस कंपनी अनुपम गार्डन के सामने रायपुर में आई.टी. सर्विस मैनेजर के पद पर कार्य करता है तथा लगभग 05 वर्षो से फेस-1 म.नं. 71 सिमरन सिटी रायपुर में किराये के मकान में अपनी पत्नी व पुत्री के साथ रहता है। लगभग 01 माह से उसकी पत्नी व पुत्री कोलकाता गये हुये थे। सूचक द्वारा बताया गया कि लगभग एक वर्ष पूर्व से कुमारी काजल ठाकुर पिता मोहन लाल ठाकुर उम्र 20 साल सा. ग्राम अमेरी थाना रानीतराई जिला दुर्ग नामक युवती उसके घर में झाड़ू पोछा बर्तन का काम करती थी तथा उसी के घर में ही रहती थी। सूचक दिनांक 16.04.2020 के सुबह पेट्रोल डलवाने व सामान लेने मोती नगर गया था कि जब घर वापस आकर देखा तो कुमारी काजल ठाकुर हॉल के छत में लगे सीलिंग फैन में गमछे के सहारे फांसी पर लटकी हुई थी एवं हिचकी ले रही थी। जिस पर सूचक ने उसे नीचे उतारकर उसके गले में कसा फंदा खोला तथा 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया जिस पर एम्बुलेंस के स्टॉफ वाले कुमारी काजल ठाकुर को चेक करने पर उसकी मृत्यु होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा जाकर शव का परीक्षण कर थाना टिकरापारा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जांच कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा शव का पोस्ट मॉर्टम कराया गया। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतिका कुमारी काजल ठाकुर की मृत्यु गला दबाकर करना लेख किया गया।

हत्या की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.सी. पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में सूचक आशीष दत्ता तथा उसकी पत्नि सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया।

साहू समाज के राष्ट्रीय युवा संगठन सचिव बने व्यास साहू

पूछताछ के दौरान आशीष दत्ता का बयान लेने पर वह बार-बार अपना बयान बदलता था एवं पुलिस को गुमराह करने हेतु अलग – अलग कहानियां बनाकर बताता था। जिस पर टीम के सदस्यों का शक उस पर गहरा हुआ तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः कुमारी काजल ठाकुर की गला दबाकर हत्या कर हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने हेतु शव को फांसी के फंदे में लटकाना बताया गया।

पूछताछ में आरोपी आशीष दत्ता ने बताया कि उसकी पत्नि एवं पुत्री कोलकाता गये थे, उसी दौरान वह कुमारी काजल ठाकुर को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने हेतु जबरदस्ती करने लगा जिसका विरोध काजल ठाकुर द्वारा करने पर आरोपी आवेश में आकर कुमारी काजल ठाकुर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया तथा हत्या को आत्महत्या का स्परूप देने की नियत से शव को फांसी के फंदे में लटका दिया था एवं थाना टिकरापारा में मृतिका द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दर्ज कराया गया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 237/23 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आशीष दत्ता को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी – आशीष दत्ता पिता नयनचंद्र दत्ता उम्र 40 साल निवासी कोणड़वाड़ा थाना बाबई जिला होशंगाबाद (म.प्र)। हाल पता – मालाखेड़ी चक्कर रोड़ श्री प्लेनेट मकान नंबर 415 नर्मदापुरम जिला होशंगाबाद (म.प्र)

IMG 20240420 WA0009