विश्व योग दिवस पर कैट के प्रदेश कार्यालय में योग शिविर का आयोजन

56

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चैंबे बताया कि कॅान्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वास्थ्य व्यापारी स्वास्थ्य भारत के तहत आज विश्व योग दिवस के अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसका संचालन श्री मोहन तेजवानी द्वारा किया गया।
कैट प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने योग शिविर में उपस्थित व्यापारियो सेे कहा कि स्वास्थ्य व्यापारी स्वास्थ्य भारत के तहत आज विश्व योग दिवस के अवसर पर कैट प्रदेश कार्यालय मेें योग शिविर का आयोजन किया गया । हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। आज सातवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस है। आज के भागमभाग और तनाव भरी जिदंगी एवं अनियमित दिनचर्या के कारण चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, बी.पी. शुगर जैसी अन्य कई बीमारियों का हमे सामना करना पड़ता है। ऐसे में योग के द्वारा इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से शरीर स्वास्थ रहता साथ ही हमें भी ऊर्जा मिलती है, योग का अभ्यास खाली पेट , हवादार स्थान व ढीले वस्त्रों में ही करें, हमें प्रतिदिन 1 घंटे कम से कम योग करना चाहिए। मुख्य रूप प्राणायाम योग व ध्यान लगाना चाहिए । हमें प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना चाहिए। योग करने करने व्यक्ति निरोग रहता है। यह एक प्राकृतिक चिकित्सा है। योग का अभ्यास अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए। कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा आयोजित योग शिविर में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा आयोजित योग शिविर में मुख्यतः उपस्थित रहे:- अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, भरत जैन, अशोक मालू, बलराम आहुजा, जयराम कुकरेजा, जितेन्द्र गोलछा, मोहन तेजवानी, नरेश पाटनी, डाॅ. भागवत साहू, मनोहर लाल टकरानी, तुलसीदास लखवानी, सुरेश गंगवानी, आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
करणी सेना छग ने 7वीं बार किया खारुन गंगा महाआरती, उमड़ा अपार जनसैलाब