व्यापार की वर्तमान समय-सीमा में वृद्धि करने हेतु जिला दंडाधिकारी रायपुर से चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल मिला

57

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने बताया कि चेम्बर द्वारा जिला दंडाधिकारी रायपुर को पत्र प्रेषित कर वर्तमान में रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रण में है,जिसे देखते हुए रायपुर जिले के व्यापार की समय-सीमा में वृद्धि करने हेतु ज्ञापन सौंपा।

श्री पारवानी ने कहा कि व्यापार में समय सीमा कम होने के कारण बाजारों में भीड़ होने से व्यापारियों एवं आम जनता को असुविधा हो रही है। बाजारों में वैवाहिक सीजन के चलते निरंतर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है। अतः व्यापारियों एवं आम जनता के हित में व्यापार की समय-सीमा में वृद्धि करने की मांग की गई।

लॉकडाउन की अवधि में व्यापारी वर्ग द्वारा शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया और आगामी दिनों में भी कोरोना रोकथाम हेतु जो भी निर्णय लिया जावेगा उसका पालन पूरी कड़ाई से व्यापारी वर्ग द्वारा किया जावेगा, साथ ही कोरोना महामारी रोकथाम रोकने हेतु जो भी जनजागरण अभियान शासन-प्रशासन द्वारा चलाया जायेगा उसमें व्यापारी वर्ग शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा।

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, उपाध्यक्ष-महेश दरयानी, मनोज कुमार जैन, मंत्री-निलेश मूंदड़ा एवं राम मंधान, सुभाष बजाज, कपिल दोशी, कांति पटेल, विपुल सोमानी, जयेश पटेल इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे।

IMG 20240420 WA0009
चेम्बर ने डुमरतराई क्षेत्र में हुई लूटपाट के अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया