शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर में इंडक्शन प्रोग्राम के तीसरे दिन LOK( Language Orientation Club) क्लब की छत्तीसगढ़ी, हिंदी, और अंग्रेज़ी भाषाओँ पर शानदार प्रस्तुति

56
kabaadi chacha

रायपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर में नए सत्र में प्रवेशित छात्रों हेतु आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम 2021-22 के तीसरे दिन की शुरुआत आज संविधान दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर संस्था के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों द्वारा संविधान की उद्देशिका का संस्मरण कर संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का शपथ लेकर किया गया । प्रथम सत्र में संस्था के LOK( Language Orientation Club) क्लब, जो कि, छात्रों में, छात्रों द्वारा, छात्रों के लिए, छत्तीसगढ़ी, हिंदी, और अंग्रेज़ी भाषाओँ के समुचित ज्ञान, उपयोग और बारीकियों को हासिल कर इन्हें अपने दैनिक, सामाजिक, और कार्यालयीन कार्यप्रणाली में शामिल कर बेहतरी के लिए प्रेरित करता है| LOK( Language Orientation Club) क्लब के सदस्यों ने मिलकर नए छात्रों के ज्ञानवर्धन हेतु यह सेशन लिया जिसमें उन्होंने भाषाओं के प्रायोगिक उदाहरणों को लेते हुए यह बताया कि, अलग-अलग स्थिति-परिस्थिति में भाषा को सहजता से किस तरह इस्तेमाल किया जाए ताकि बेहतर संचार को सुनिश्चित किया जा सके| इस सेशन के दौरान कुछ छात्रों के समूह ने छत्तीसगढ़ी भाषा को माध्यम बनाकर आम लोगों द्वारा इस भाषा के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर नाटक का मंचन कर तंज कसते हुए, बेझिझक इस प्यारी भाषा का उपयोग करने पर ये कहते हुए बल दिया कि, “मोर भाखा मोर मान हरे, मोर पागा मोर भगवान हरे |” इस सेशन के अंत में LOK क्लब के इंचार्ज डॉ. अनिल मांझी, सहा. प्रा. अंग्रेज़ी विभाग, ने LOK क्लब द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, मानव-जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि भाषा और बोल पाने की क्षमता है, जो अनंत काल से विद्यमान है, और यही लोगों को, सभी विषयों को, सारे क्षेत्रों को संबद्धता प्रदान करते हैं, जो मानव समाज के समरसता, विकास और एकरूपता का प्रतीक है | उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि, बिना लक्ष्य के, और मन में सफलता पाने की आग के बिना आप शून्य हासिल करते हैं | इसी तारतम्य में उन्होंने महान रचनाकार दुष्यंत कुमार जी की पंक्तियाँ उधृत की, मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए, और सारा सदन उत्साह और तालियों से भर गया | आज के दिवस के अगले सत्र में नए छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें तीन छात्रों की टीम बनाकर कुल पाँच टीमें प्रश्नावली के हिस्से बने, यह पाँच राउंड्स में खेला गया | जिसमें से कुल पाँच टीमों का चयन कल होने वाले फाइनल के लिए किया गया |संस्था के प्राचार्य, डॉ. आर. एस. परिहार ने छात्रों के उत्साह और उमंग की चर्चा करते हुए उन्हें शाबाशी दी | कार्यक्रम के समन्वयक और विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस डॉ. विकास कुमार जैन ने कार्यक्रम के अबाधित आयोजन हेतु सक्रिय और तत्पर छात्रों के इस कार्य की प्रसंशा की |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
पुराना बदमाश हथियार के साथ पकड़ाया, आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही