बंजारी धाम में श्रीमद देवी भागवत के पांचवे दिन कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु

79

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर । मां बंजारी धाम खपरी मढ़ी में श्री मद देवी भागवत कथा को सुनने आज पांचवे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचे और भागवत कथा का श्रवण किया।
आचार्य श्री चंदन प्रसाद शर्मा ने कहा जीवन में कितनी भी समस्याएं हैं आए ईश्वर पर भरोसा रखें जिस तरह मथुरा वृंदावन धाम पाप बढ़ गया था और श्री कृष्ण पालनहार के रूप में जन्म लिया और अनेक प्रकार की समस्याओं से मुक्त किया ठीक उसी प्रकार आपके जीवन में अनेक समस्याएं हैं लेकिन आप घबराइए मत निश्चिंत होकर प्रभु के श्रीचरणों में ध्यान लगाइए ईश्वर के हाथ में अपनी नैया छोड़कर अपना कर्म करिए और चैन की वंशी बजाइए अपनी कार्यकुशलता से मुश्किलों को निष्फल करते रहिए समस्याएं खुद ब खुद परास्त होकर आपका पीछा छोड़ देगी और सदैव अपने जीवन में आध्यात्मिक सकारात्मक विचार में रहिए।

यह श्रीमद देवी भागवत कथा क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द शर्मा परिवार के द्वारा आयोजित हैं और उन्होंने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में है क्षेत्रवासी आकर भागवत कथा का श्रवण करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं। यह कथा 22 से 30 नवंबर रोज दोपहर 1 बजे से शाम 5 चलेगी और सभी भक्तजनों के लिए प्रतिदिन भंडारा का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज भागवत कथा प्रमुख रूप से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर , संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव शकुंतला साहू सहित मंदिर समिति सदस्य खपरी ग्राम सेवा समिति सहित इस अवसर में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि ग्रामवासी श्रद्धालुगण ने धर्म लाभ अर्जित किया।

IMG 20240420 WA0009
धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों दी करोड़ों की सौगात