close
Home छत्तीसगढ़ शिक्षक व सहायक शिक्षक की पात्र-अपात्र सूची जारी

शिक्षक व सहायक शिक्षक की पात्र-अपात्र सूची जारी

111

सुकमा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शासकीय उमावि दोरनापाल, कुकानार एवं शासकीय हाईस्कूल तोंगपाल में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों पर प्रतिनियुक्ति व संविदा पर शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए 25 जुलाई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षिक पदों की पूर्ति पहले किए जाने के अनुक्रम में शिक्षक (अंग्रेजी) व सहायक शिक्षक (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) के पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.sukma.gov.in में प्रकाशित किया गया है। जिस किसी को इस सूची में आपत्ति होने पर 22 अगस्त तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के स्थापना शाखा में प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त दावा आपत्तियों के पश्चात् साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी जिसकी सूचना जिले की वेबसाइट पर प्रकाशित करने के अलावा अभ्यर्थियों को दूरभाष के माध्यम से भी दी जाएगी।

IMG 20240420 WA0009
बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में जागरूक रहने कलेक्टर ने की अपील