श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, श्री बालाजी थोक फल विक्रेता संघ एवं रायपुर रेडिमेड एंड होजियरी टेड एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष  अमर पारवानी से मुलाकात कर प्रस्तावित थोक बाजार में स्थल की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया

166
IMG 20220303 WA0009
IMG 20220303 WA0009
kabaadi chacha

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 2 मार्च 2022 को श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, श्री बालाजी थोक फल विक्रेता संघ एवं रायपुर रेडिमेड एंड होजियरी टेªड एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं चेम्बर पदाधिकारियों से मिलकर प्रस्तावित थोक बाजार में स्थल की आवश्यकता के संबंध में आवेदन देकर अवगत कराया।

चेम्बर की पहल पर शासन की इस महती योजना में श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, श्री बालाजी थोक फल विक्रेता संघ एवं रायपुर रेडिमेड एंड होजियरी टेªड एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने अत्यंत सराहना की और कहा कि इस योजना के मूर्तरूप लेने से पूरे भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ विशिष्ट व्यवसायिक स्थल के रूप में आकार लेगा।

इस अवसर श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति के संरक्षक गजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, उपाध्यक्ष राजा साहू, सचिव हरीश बाबरिया, सह सचिव अमित गुप्ता, श्री बालाजी थोक फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष सतीश चैैधरी, उपाध्यक्ष नरेश लुल्ला, रायपुर रेडिमेड एंड होजियरी टेªड एसोसियेशन के संरक्षक नंदलाल बलवानी, अध्यक्ष रमेश कन्हैयालाल खेमानी, सचिव सुनील कोडवानी, कोषाध्यक्ष अमित वाधवानी के साथ ही चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, उपाध्यक्ष जय नानवानी, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, जयराम कुकरेजा, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष विपुल कुमार पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

IMG 20240420 WA0009
कवर्धा मामले में पुलिस ने किया दो आरोपियों को गिरफ्तार....