close
Home खास खबर श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88...

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रूपए में, 105 रूपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में

66
kabaadi chacha

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज प्रारंभ किए गए श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर्स में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाईयां मिलेंगी। इन मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए एमआरपी की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रूपए में, 39.75 रूपए की सिप्रोफ्लोक्सिन आई/ईयर ड्रॉप 15.11 रूपए में, 18.48 रूपए की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रूपए, 70.69 रूपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट 26.86 रूपए में, 72.46 रूपए की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रूपए में, 17.96 रूपए का ओआरएस 6.82 रूपए में उपलब्ध होगा। इसी तरह 169 रूपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रूपए में, 145 रूपए की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टेबलेट   55.10 रूपए में, 105 रूपए की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में, 116 रूपए का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रूपए में, 90.50 रूपए की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रूपए में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन मेडिकल स्टोरों में रियायती दर पर उपलब्ध सर्जिकल आईटम में कॉटन, बैंडेज, स्पिरिट, शुगर टेस्ट किट, ऑक्सिमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, टीका, आईवी आदि शामिल हैं। इसी तरह 69 छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पादों में चूर्ण, साबुन, कॉफी, ग्रीन टी, कैंडी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, झाडू आदि शामिल हैं।
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर यथासंभव चिकित्सालय के निकट शहर के मध्य में खोले जाएंगे। इसके बेहतर लाभदायक बिजनेस माडल के तहत व्यवसायियों को अधोसंरचना में निवेश की बचत के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्रों में 2 रूपए प्रति वर्गफुट तथा नगर पालिका और नगर पंचायतों में एक रूपए प्रति वर्गफुट प्रति माह की दर में दुकानें उपलब्ध कराई जा रही है। इन मेडिकल स्टोर्स को खुले बाजारों में दवाईयां खरीदने की स्वतंत्रता दी गई है। जल्द ही इन दुकानों की संख्या बढ़ाकर 188 तक की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही भविष्य में दवाओं की घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

IMG 20240420 WA0009
Raipur Crime News : गुण्डा बदमाश रोहित सिंह तोमर का एकाउंटेंट गिरफ्तार