सम्पत्ति कर भी हुआ ऑनलाइन, दो साल पहले तक 3 लाख 20 हजार रसीदें छापी जाती थी, अब एक भी नहीं

97
निगम रायपुर
निगम रायपुर
kabaadi chacha

रायपुर। रायपुर नगर निगम की सम्पत्ति कर ऑनलाइन पटाने की योजना नागरिकों को जमकर पसन्द आ रही है। लोग कर्मचारियों के पास जाकर पी ओ एस मशीनों के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल तथा मोर रायपुर एप पर जाकर सम्पत्ति कर जमा कर रहे हैं। कल 31 मार्च को एक ही दिन में लोगों ने इन माध्यमों की मदद से 2 करोड़ 20 लाख 97 हजार 334 रुपए जमा किये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

निगम द्वारा सम्पत्ति कर जमा करने हेतु दो साल पहले तक 1600 रसीद बुक छापी जाती थी। प्रत्येक रसीद बुक में पावती तथा कार्यालय कॉपी के रूप में 200 पन्ने हुआ करते थे। दो साल पहले कर जमा करने के लिए निगम के राजस्व विभाग को पी ओ एस मशीन दिया गया। इस मशीन में सम्पत्ति कर दाता का विवरण डालकर कर जमा करने का काम शुरू किया।

साथ ही छोटी सी रसीद दी जाने लगी।इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल तथा मोर रायपुर एप के माध्यम से भी सम्पत्ति कर पटाने की सुविधा प्रदान की गई। नागरिकों को ये सुविधाएं बहुत पसंद आई। मात्र कुछ नागरिकों ने ही पिछले साल पूर्व की तरह ऑफलाइन रसीदों की मांग की। इस साल इसकी भी मांग नहीं की गई। दो साल पहले की बची 300 रसीद बुकों में से एक की भी इस साल जरूरत नहीं पड़ी।

IMG 20240420 WA0009
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान, नेता प्रतिपक्ष के लिए बुलाई जाएगी विधायक दल की बैठक.