सार्वजनिक एवं आम स्थानो पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस सख्त , चलाया विशेष अभियान

109
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

रायपुर। आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चैक-चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आम स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिस पर दिनांक 10.11.21 को समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ आम स्थान पर शराब पीने/पिलाने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान कार्यवाही के तहत् थाना मौदहापारा के रजबंधा मैदान, एम जी रोड, थाना सरस्वती नगर के आमानाका ओव्हर ब्रीज के नीचे, थाना आमानाका के टाटीबंध चैक, थाना गंज के तेलीघानी नाका, चूना भट्ठी, थाना कोतवाली के चांदनी चैक पास, थाना पंडरी के रिलायंस मार्ट के पास, थाना आरंग के ओव्हर ब्रीज के नीचे, थाना पुरानी बस्ती के भाठागांव, थाना विधानसभा के सड्डू सहित अलग – अलग थाना क्षेत्रों के आम स्थान पर शराब पीने/पिलाने वाले कुल 69 प्रकरण में कुल 74 व्यक्तियों के विरूद्ध संबधित थानों में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

IMG 20240420 WA0009
वन भूमि से अवैध कब्जा हटा कर किया गया पौधा रोपण