close
Home छत्तीसगढ़ सावधान – जिले में कोरोना वायरस के प्रकरणों की संख्या में विगत...

सावधान – जिले में कोरोना वायरस के प्रकरणों की संख्या में विगत कुछ दिवस में हुई वृद्धि

91

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत पालन हो

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। रायपुर जिले में कोरोना वायरस के प्रकरणों की संख्या में विगत कुछ दिवस में वृद्धि को देखते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने जिले के सभी इंसिडेंट कमांडर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जोन कमिश्नर को कोविड- 19 के रोकथाम एवं सैम्पलिंग कार्य पर लगातार ध्यान देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों में मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का अनिवार्य रूप से पालन हो,  उड़नदस्ता दलों को सक्रिय किया जावें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थल में मास्क या फिजिकल डिस्टेंसिग संबंधी आदेश की अवहेलना की जाती है, तो नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायें। उन्होंने इसकी रोजाना रिपोटिंग नोडल अधिकारी श्री बी.सी.साहू, अपर कलेक्टर को अनिवार्यत देने को कहा है।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकथाम हेतु लक्षणयुक्त, कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ रेडम सैम्पलिंग किया जाना भी अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने सैम्पलिंग कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री यू.एस.अग्रवाल को प्रतिदिन सैम्पलिंग लक्ष्य निश्चित करते हुये इंसिडेंट कमान्डर,जोन कमिश्नर के माध्यम से सैंपलिंग लक्ष्य अनिवार्यतः पूर्ण कराने को कहा है।

IMG 20240420 WA0009
बिग ब्रेकिंग - दो से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज पाये जाने पर माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा